Kantara Film: कंतारा के ऋषभ शेट्टी से क्यों जलते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी? खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
Nawazuddin Siddiqui on Kantara Film Actor: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कंतारा फिल्म के एक्टर ऋषभ को लेकर लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह ऋषभ से थोड़ा जलते हैं.
Nawazuddin Siddiqui on Kantara Film Actor: कंतारा फिल्म ने पूरे भारत में धूम मचाई है. फिल्म को ना सिर्फ लोगों ने सराहा बल्कि क्रीटीक्स की भी काफी तारीफे मिली. अब इस फिल्म और उसके एक्टर ऋषभ शेट्टी को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीम सिद्दीकी का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि वह ऋषभ से थोड़ा जलते हैं. आपको बता दें नवाजुद्दीन दुनिया के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार होते हैं. उनके भारत के अलावा दूसरे देशों में भी चाहने वाले हैं. तो चलिए क्या बोले नवाज
नवाजुद्दीन ने ऋषभ को लेकर क्या कहा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा कि ऋषभ की एक्टिंग देखकर पूरा देश शॉक हो गया है. इन्होंने प्रमोशन वगैरा पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया. ये चुपके से आए और फाड़ कर चले गए. नवाज ने कहा कि मैं ऋषभ से इंस्पिरेशन लेता हूं. जब कोई अच्छा काम करता है तो थोड़ी जलन भी होती है. ये जलन आपको एक जगह खड़ा खर देती है जहां आपको सोचना पड़ता है कि 'हां कोई तो है'. यानी अब मुझे भी मेहनत करनी होगी.
ऋषभ ने नवाज की जलन वाली बात पर क्या कहा?
ऋषभ ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जलन वाली बात पर काफी बेहतरीन तरीके से रिएक्ट करते हुए कहा कि मैंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की काफी फिल्में देखी हैं. कई साल मेहनत करके उनका भारतीय सिनेमा में प्रोजेक्शन हुआ है. ये हमारे जैसे मिडिल क्लास से आए लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी थिएटर से आए और फिल्मों में छोटा-छोटा रोल करके आज उन्हें ये मुकाम मिला. वह हमारे सीनियर जैसे हैं.
सीमाओं से परे हैं आर्टिस्ट
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सिनेमा सीमाओं के परे होता है. अगर दुनिया के किसी भी कोने में सिनेमा अच्छा निकल कर आता है तो आर्टिस्ट को अच्छा लगता है. एक आर्टिस्ट की कम्यूनिटी है. हम एक दूसरे से इंप्रेस होते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंतारा फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ रुपयों की कमाई की है. फिल्म में सभी किरदारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो चुकी है. आप कंतारा फिल्म को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं.
Zee Salaam Live TV