NCB Officer VV Singh: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ड्रग्स वाले मामले की जांच करने वाले अफसर को सर्विस से हटा दिया गया है. सनसनीखेज 2021 आर्यन खान ड्रग मामले की जांच करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के एक अधिकारी वीवी सिंह को सेवा से हटा दिया गया है. यह जानकारी जराए ने न्यूज एजेंसी IANS को दी है. हालांकि जराए ने यह भी बताया है कि उनको सर्विस से हटाने के पीछे आर्यन खान ड्रग्स मामले का कोई कनेक्शन नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंह मुंबई एनसीबी में अपनी पोस्टिंग के दौरान बॉलीवुड से संबंधित कई हाई प्रोफाइल मामलों को संभाल रहे थे. जराए ने न्यूज एजेंसी को बताया, "NCB अफसर वीवी सिंह के खिलाफ दिल्ली के एक मामले में जांच चल रही थी, जिसकी वजह से उन्हें हटा दिया गया है." खबरों के मुताबिक वीवी सिंह को पिछले साल अप्रैल में ही निलंबित कर दिया गया था. उनके खिलाफ आचरण से संबंधित जांच की जा रही थी. 


अपने तत्कालीन मुंबई प्रमुख समीर वानखेड़े के नेतृत्व में NCB ने 2 अक्टूबर, 2021 को मुंबई बंदरगाह से दूर एक क्रूज जहाज पर हाई-प्रोफाइल छापा मारा था और बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया था. करीब तीन हफ्ते जेल में गुजारने के बाद उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. पिछले साल मई में एनसीबी ने आर्यन खान समेत छह लोगों के खिलाफ ड्रग रखने के आरोप हटा दिए थे.


ZEE SALAAM LIVE TV