तूफान `ईडा` के कहर से अमेरिका में हाहाकार, सड़कें डूबीं, बिजली आपूर्ति ठप, अब तक 41 की मौत
भारी बारिश की वजह से पूर्वी अमेरिका में हाहाकार मच हुआ है. खासतौर पर न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी सबसे ज्यादा मुतासिर हुए हैं.
न्यूयॉर्क: हालिया दिनों तूफान 'ईडा' के आगे अमेरिका पूरी तरह से बेबस नज़र आ रहा है. भारी बारिश की वजह से पूर्वी अमेरिका में हाहाकार मच हुआ है. खासतौर पर न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी सबसे ज्यादा मुतासिर हुए हैं. यहां की सड़कें तालाब बन गई हैं. सबवे पर ऐसा नजारा है मानो झरने बह रहे हों. कई इलाकों में बिजली की फराहमी पूरी तरह से ठप पड़ गई.
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में तूफान के बाद भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. मेट्रो लाइनें डूब गई हैं और सड़कों पर कारें बह रही हैं. अब तक कम से कम 41 लोगों की मौत हो चुकी है. न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी के मुताबिक, न्यू जर्सी में 23 लोगों की मौत हुई हैं. उनमें से ज्यादा की मौतें तूफान की वजह से हुई हैं.
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान: ताजपोशी के लिए तालिबान तैयार, जुमे की नमाज के बाद आज सरकार का ऐलान
वहीं, न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा, न्यूयॉर्क शहर में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के आयुक्त डर्मोट शी के मुताबिक, क्वींस में अलग-अलग बाढ़ की घटनाओं में घरों में चार महिलाओं, तीन पुरुषों और एक दो साल के लड़के की मौत हो गई.
मकामी मीडिया रिपोटरें के मुताबिक, कई मुसाफिर रात भर न्यूयॉर्क मेट्रो स्टेशनों में फंसे रहे, कुछ बेंचों पर सो रहे थे और सभी सेवा निलंबित थी और मंज़िल तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था. बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क शहर के सेंट्रल पार्क में बुधवार को सिर्फ एक घंटे में 3.15 इंच बारिश दर्ज की गई, जो 21 अगस्त को ट्रॉपिकल स्टॉर्म हेनरी के दौरान एक घंटे में 1.94 इंच के पिछले रिकॉर्ड किए गए उच्च रिकॉर्ड को पार कर गई.
ये भी पढ़ें: कुबूलनामा: पाकिस्तान सरकार ने खुद को बताया तालिबान का सबसे बड़ा संरक्षक
अमेरिकी सदर जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा, हालिया तूफान की वजह से बहुत नुकसान हुआ है और मैंने गवर्नरों को साफ कर दिया है कि फेमा (संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी) में मेरी टीम जमीन पर है और सभी ज़रूरी इमदाद फराहम करने के लिए तैयार है.
Zee Salaam Live TV: