New Song Othava Se Oth Ke Milaap: भोजपुरी इंडस्ट्री में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की गिनती सुपरहिट जोड़ी में होती है. इनके गाने सोशल मीडिया पर काफी सुने और देखे जाते हैं. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी का एक और गाना रिलीज हुआ जो सोशल मीडिया पर काफी धूम  मचा रहा है. इस गाने का नाम है 'ओठवा से ओठ के मिलाप'. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: श्रीलंका में नए PM की नियुक्ति और कैबिनेट का जल्द होगा गठन; राष्ट्रपति गोटबाया ने दिए संकेत


इस गाने में एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे एक अलग ही अंदाज में आ रही है. इससे पहले जब 'ओठवा से ओठ के मिलाप' गाने का टीजर आया था, उस वक्त भी इसकी खूब चर्चा हुई थी. अब इंटरनेट पर ये गाना तहलका मचा रहा है. इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 3,475,247  व्यूज मिल चुके हैं. गाने के वीडियो में आम्रपाली और दिनेश लाल यादव की बोल्ड केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है.


देखिए VIDEO:



गौरतलब है कि आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी ने अब तक 'आई मिलन की रात', 'ठीक है', 'रोमियो राजा', 'दूल्हा हिन्दुस्तानी दुल्हन इंगलिश्तानी', 'निरहुआ द लीडर' और 'मुक़द्दर का सिकंदर' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी है. इनकी जोड़ी का जलवा आज भी जारी है और फैंस को इस जोड़ी के गाने या फिल्मों का बड़ी बेसबरी से इंतेजार रहता है.


Zee Salaam Live TV: