Shahrukh Khan Pathan: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. अभी तक भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों को लोग फिल्म के बॉयकॉट को लेकर आवाज़ बुलंद करने में लगे हुए हैं. उनकी दलील है कि गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी हुई है. भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है इसलिए उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि कुछ लोग शाहरुख खान और उनकी फिल्म की हिमायत में सामने आए हैं. इन्हीं लोगों में अब दिग्गज एक्ट्रेस और टीएमसी नेता नुसरत जहां का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में ऐसे लोगों पर नए जमाने की महिलाओं के पहनावे पर उंगली उठाने के आरोप लगाया है. नुसरत जहां ने कहा है कि उन्हें हर चीज से दिक्कत है. उदाहरत देते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों को महिलाओं के हिजाब से भी दिक्कत है और बिकनी पहनने पर भी आपत्ति है. 


भगवा ड्रेस में आम्रपाली दुबे और BJP MP निरहुआ का ये डांस दीपिका को भी कर देगा पानी-पानी!



एक इंटरव्यू में बात करते हुए नुसरत जहां ने कहा कि ये लोग हमें बता रहे हैं कि क्या पहनना है, क्या खाना और क्या बात करनी है. हमें टीवी पर क्या देखना चाहिए, स्कूल में जाकर क्या सीखना चाहिए ये सब बताकर हमारी जिंदगी को कंट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी लोग ये सब कर रहे हैं वो साज़िश के तहत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह आध्यात्मिक, धार्मिक कुछ नहीं बस सोची समझी साजिश है.



बता दें कि अगले साल जनवरी के आखिर में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में इस फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. क्योंकि इसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनी हुई थी. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों ने भावनाएं आहत होने और भगवा की बेइज्ज़ती करने का आरोप लगाते हुए फिल्म का बॉयकॉट करने की मांग की है. 


ZEE SALAAM LIVE TV