मुंबई: पाकिस्तान की मशहूर सिंगर हनिया असलम की इतवार को मौत हो गई. वो कोक स्टूडियो के हिट गाने 'लैली जान', 'बीबी सनम', 'पैमोना' और 'चुप' के लिए जानी जाती थीं. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हानिया असलम की मौत हृदय गति रुकने से हुई है. वह लगभग 30 साल की थी. उनकी चचेरी बहन और सहयोगी जेब बंगश ने सोशल मीडिया पर हानिया की मौत की तस्दीक की है. बंगश ने इंस्टाग्राम पर अपनी मरहूम चचेरी बहन की तस्वीरें शेयर करके हनिया को खिराज इ अकीदत दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हानिया के कद्रदानों ने सोशल मीडिया पर गायिका की मौत पर अफ़सोस का इज़हार किया है. 


हानिया असलम, जो वर्षों से पाकिस्तानी संगीत उद्योग में एक मशहूर सिंगर की हैसियत रखती हैं, 2007 में बंगश के साथ "ज़ेब-हनिया" नामक बैंड बनाकर अपना म्यूजिक  करियर शुरू किया था.  2014 में आला तालीम के लिए कनाडा जाने से पहले उन्होंने कई हिट गाने दिए. 
हानिया असलम और बंगश ने कोक स्टूडियो पाकिस्तान को कई हिट गाने दिए हैं. उनके कुछ बेहद मशहूर गानों में "तन डोले", "दोस्ती", "दिल पगला", "अहान" और "सह ना सके" शामिल हैं. 


 



उनकी मौत की खबर पर एक social मीडिया यूजर ने लिखा, "क्या!? यह एक सदमे जैसा है.", दूसरे ने कहा, "मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ!"
भारतीय संगीत कलाकार अनिरुद्ध वर्मा ने लिखा, "मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके संगीत को हमेशा याद रखा जाएगा." रूप मैगन और कुर्रम हुसैन की भारतीय-पाकिस्तानी जोड़ी, जिन्हें उनके बैंड "जोश द बैंड" के नाम से जाना जाता है, ने हानिया असलम की तस्वीर के साथ एक पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा, "आज, हमारे संगीत जगत ने एक उम्दा कलाकार और आत्मा को खो दिया है. तुम्हें कभी नहीं भुलाया जाएगा हनिया। R.I.P." 


 


पाकिस्तानी क्रिकेटर सईदा नैन फातिमा आबिदी ने लिखा, "आस वही दिल में लिए, इस आरज़ू में हम जिएँ, तेरा हाथ थाम के, लो हम भी चल दिए... शांति से आराम करो." गीतकार-गायक स्वानंद किरकिरे ने एक्स पर लिखा, "मेरी प्यारी दोस्त हनिया असलम (ज़ेब और हनिया से) हमें छोड़कर चली गई. उसे दिल का दौरा पड़ा था. प्रिय हनिया, शांति से आराम करो."