Salman Khan को धमकी देने वाला राजस्थान का शख्स गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Salman Khan: सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स कर्नाटक से गिरफ्तार हो गया है. आरोपी राजस्थान का रहने वाला है, जिसने खुद को फोन पर लॉरेंस का भाई बताया था.
Salman Khan: सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स को कर्नाटक के गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजस्थान का रहने वााला है और उसे कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी का नाम बीखा राम है, जिसे विक्रम के नाम से भी जाना जाता है, जो राजस्थान के जालोर का निवासी है.
सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार
हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, "महाराष्ट्र एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ते) से मिली जानकारी के आधार पर हावेरी कस्बे में एक शख्स को पकड़ा गया और आज उसे उनके हवाले कर दिया गया."
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी करीब डेढ़ महीने पहले हावेरी आने से पहले कर्नाटक में कई जगहों पर रह चुका था. उन्होंने बताया कि वह कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम करता था और गौदर ओनी में किराए के कमरे में रहता था.
लॉरेंस बिश्नोई का है फैन
पुलिस सूत्रों ने बताया, "आरोपी एक इलाकाई समाचार चैनल देख रहा था, तभी उसने अचानक मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी. वह एक दिहाड़ी मजदूर है और खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का फैन बताता है. यह उसका बयान है, लेकिन उससे विस्तृत पूछताछ और आगे की जांच मुंबई पुलिस करेगी. हमारी टीम ने उसे सुरक्षित किया और मुंबई पुलिस को सौंप दिया."
विक्रम सिंह ने क्या दी थी धमकी?
विक्रम ने धमकी दी कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफ़ी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो हम उन्हें मार देंगे; हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है. आरोपी ने पहले खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था. उसके खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है.
उन्होंने कहा, "जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कर्नाटक का रहने वाला है, जिसके बाद वर्ली पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए भेजी गई. बिश्नोई को मंगलवार देर रात पकड़ा गया और उससे पूछताछ के बाद वर्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया." अधिकारी ने बताया कि उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए स्थानीय अदालत में पेश किया गया और उसे मुंबई लाया जा रहा है.