बॉलीवुड में बाप का नहीं चला सिक्का, बेटी ने बनाया ख़ास मुकाम; बेहद पढ़ी-लिखी हैं अभिनेत्री अनन्या पांडे
`स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर- 2` से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली अनन्या पांडेय आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहीं है. अभिनेत्री अनन्या पांडे ने कम उम्र में ही बॉलीवुड में बना ली है पहचान, जनिये उनके बारें में 10 रोचक बातें.
चंकी पाण्डेय
अनन्या पांडेय हिंदी फिल्मों के एक्टर चंकी पाण्डेय की बेटी हैं. उनके दादा शरद पाण्डेय मुंबई के मशहूर हार्ट सर्जन हैं. चंकी पाण्डेय की ' आँखें', 'तेज़ाब' और ' विश्वात्मा' काफी हिट फ़िल्में रही है, लेकिन उनका करियर ज्यादा चल नहीं पाया.
ला बॉल गाला
अनन्या पांडे उन कुछ चुनिंदा बी-टाउन अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने पेरिस में 'ला बॉल गाला' में किया है डेब्यू.
ग्लोबल सिटीजन कॉन्सर्ट
ग्लोबल सिटीजन कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र अदाकारा है अनन्या पांडे.
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर
अलिया भट् की' स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से बेहद प्रभावित थी अनन्या. 21 साल की उम्र से ही करन जौहर के साथ करना चाहती थी काम.
पढ़ने का भी शौक
अनन्या को पढ़ने का भी शौक है, वेरोनिका रोथ की 'डाइवर्जेंट' और एन ब्रैशर्स की 'द सिस्टरहुड ऑफ ट्रैवलिंग पैंट्स' उनकी कुछ पसंदीदा किताब हैं.
स्कूली शिक्षा
अनन्या की स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है और साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं.
साइबर बुलिंग
उनकी एक पहल 'सो पॉजिटिव' को 'प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर से किया गया था सम्मानित, ये पहल साइबर बुलिंग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए थी.
स्टूडेंट ऑफ दी ईयर
'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर' के लिए फिल्म निर्माता की पहली पसंद नहीं थी अनन्या... अनन्या से पहले दिशा पाटनी, सारा अली खान और जानवी कपूर को भी किया गया था अप्रोच.
ड्रीम गर्ल 2
अनन्या पांडेय की लास्ट रिलीज़ फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2', थी, जिसमें वो आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आयी थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफार्म किया था.
डेटिंग
अनन्या पांडेय आजकल कर रही हैं आदित्य रॉय कपूर को डेट ( सूत्रों के हवाले से ), हालांकि दोनों मैं से किसी ने भी अपने रिश्ते को आॉफिशियली एक्सेप्ट नहीं किया है.
कॉल मी बे
वैसे तो आने वाले दिनों में अनन्या पांडेय बहुत सी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं, लेकिन सबसे ज़्यादा एक्साइटेड वो अपनी डेब्यू ओटीटी वेब-सीरिज 'कॉल मी बे' को लेकर हैं.