Arijit Sing और ED Sheeran ने साथ में किया स्टेज शेयर यहां देखें तस्वीरें

फेमस इंडियन सिंगर अरिजीत सिंह और पॉप्युलर एड शीरन ने लंदन में स्टेज शेयर किया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तस्वीरों में अरिजीत सिंह और एड शिरीन साथ में गाते दिख रहे हैं.

समी सिद्दीकी Sep 19, 2024, 17:58 PM IST
1/7

इस साल मुंबई में दिलजीत दोसांझ के साथ मिलकर गाने के बाद, गायक एड शीरन ने लंदन में एक शो में अरिजीत सिंह के साथ कोलैब किया है.

2/7

भारत के बेहतरीन सिंगर अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट की कई तस्वीरें साझा कीं और एड शीरन के प्रति आभार व्यक्त किया.

3/7

15 सितंबर को हुए इस प्रोग्राम में दो बेहतरीन गायकों, अरिजीत और एड ने मशहूर ट्रैक परफेक्ट पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से जादू बिखेरा.

 

4/7

इसके अलावा, अरिजीत ने हवाएं, तेरा होने लगा हूं और कई अपने बेहतरीन गानों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. 

5/7

अरिजीत ने एड को धन्यवाद देते हुए लिखा, "लंदन, कल रात इतने शानदार तरीके से आने के लिए आपका धन्यवाद.

 

6/7

अरिजीत ने इससे पहले एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण अपने यूके कॉन्सर्ट टूर को स्थगित कर दिया था. हालांकि उन्होंने स्थगन के पीछे का कारण नहीं बताया था.

7/7

बता दें, हाल ही में एड शीरन ने भारत का दौरान किया था. इस दौरान उन्होंने कई सेलेब्रिटी से मुलाकात भी की थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link