Avneet Kaur Photos: डीप नेक ब्लाउज में अवनीत ने ढहाया कहर, टैटू फ्लॉन्ट करते हुए कही ये बात
Avneet Kaur Photos: अवनीत कौर ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है. डीप नेक ब्लाउज में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है. अवनीत इन तस्वीरों में कहर ढा रही हैं. अवनीत ने इंस्टाग्राम पर इन फोटोज को शेयर किया है.
अवनीत कौर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके उनके इंस्टा पर 32 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
2001 में जन्म अवनीत एक बेहतरीन डांसर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्टर भी हैं.
अवनीत ने अलादीन नाम के एक रियालिटी शो में यासमीन का रोल किया था. उनके इस रोल को काफी पसंद किया गया था.
हालही में अवनीत ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं जो जमकर वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में वह अलग-अलद पोज देती दिख रही हैं. उन्होंने एक ब्लैक पैंट के ऊपर डीप नेक ब्लाउज पहना है.
अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने काला चश्मा और एक हैट पहना हुआ है. इस लुक में अवनीत कहर ढा रही हैं.
अवनीत की इन तस्वीरों को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. लोग कमेंट कर रहे हैं कि आपने सर्दियों में तापमान बढ़ा दिया है.
अवनीत ने इन तस्वीरों पर कैप्शन दिया है- "Be a woman who deals with business not drama"