बिना फिल्टर भी जबरदस्त लगती हैं अवनीत कौर; यूजर ये पूछा आज आपको क्या हुआ?
Avneet Kaur Photos: बॉलीवुड की एक्ट्रेस अवनीत कौर ने ग्रीन ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर की हैं. अवनीत के मुताबिक उन्होंने इन फोटोज में फिल्टर नहीं लगाया है.
अभरता चेहरा
बॉलीवुड में उभरते सितारों में अगर किसी का नाम सबसे ज्यादा लिया जाता है, तो वह है अवनीत कौर का.
मशहूर
अवनीत कौर बॉलीवुड में धीरे-धीरे मशहूर हो रही हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी बहुत मशहूर हो रही हैं. यहां उनके 32 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
सोशल मीडिया
अवनीत कौर सोशल मीडिया पर अपनी बेहतरीन फोटो शेयर करती हैं. इनके फैंस इन्हें लाइक करते हैं और कमेंट करते हैं.
हल्की ड्रेस
अवनीत कौर ने हाल ही में अपनी हल्के फुल्के ड्रेस में फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वह बहुत सादगी भरी लग रही हैं.
नो फिल्टर
अवनीत कौर ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन लिखा है. आखिरी फोटो. #फिलटर की जरूरत नहीं. इसके साथ उन्होंने इमोजी भी बनाई है.
ड्रेस
फोटो में अवनीत ने ग्रीन कलर की फ्राक पहनी हुई है. यह सिंपल डिजाइन की हल्की फुल्की फ्राक है. इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया है.
लाइक कमेंट
अवनीत कौर की फोटो को कई यूजर ने लाइक किया है. इसके साथ ही इस पर कई यूजर ने कमेंट भी किया है.
स्माइल
एक यूजर ने लिखा है कि आपकी स्माइल बहुत अच्छी है. एक दूसरे यजर ने लिखा है बहुत खूबसूरत
यूजर कमेंट
एक और यूजर ने गाने के बोल लिखे हैं कि "भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती दूर खड़ी शरमाए. आए हाए."