अवनीत कौर लंदन में मना रही हैं छुट्टियां, फोटो देख फैंस बोले बार्बी डॉल
एक्ट्रेस अवनीत कौर की डांसिंग और एक्टिंग की दुनिया दीवानी है. 22 साल की छोटी सी उम्र में एक ख़ास जगह बनाई है, उन्होंने अपने इंस्टा पर वेकेशन की कुछ लेटेस्ट फोटो शेयर किए हैं.तस्वीर में उनका ग्लैमरस लुक हर किसी का दिल आसानी से जीत लेगा
एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं आए दिन इंस्टग्रांम पर अपनी खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करती रहती हैं और लोग उन्हें देखना भी पंसद करते हैं.हाल ही में उन्होंने लंदन से अपनी कुछ फोटो साझा की है, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही है.अवनीत ने अपने लुक को काफी क्यूट रखा है. पिंक और वाइट टॉप के साथ मिनी स्कर्ट पेयर किया है,उसके साथ लुक
को हाई बूट्स के साथ पूरा किया है,इस लुक में अवनीत काफी स्टाइलिश और गलैमरस लग रही है, इस फोटो को अभी तक काफी सारे लाइक मिले हैं, साथ ही फोटो के कैप्शन में लिखा है 'london you have my' इस फोटो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं और कमेंट बॉक्स को लाल दिल से भर दिये हैं, उसके साथ बार्बी डॉल से उनकी तुलना कर रहे हैं.हम आपको बता दें कि अवनीत कौर अभी छुट्टियां मनाने लंदन गई हुई है,लंदन की शांत
सड़कें, जगमगाती रोशनी, कार्नेबी लंदन की अद्भुत जगहों को अवनीत काफी एंजॉय कर रही है, लंदन की कई सारी तस्वीर और रील्स शेयर करते नजर आईं हैं. लोग यह अनुमान लगा रहे हैं की वह अपने
किसी खास मित्र और रूमर्ड बॉयफ्रेंड राघव शर्मा के साथ तो नही गई हैं और यह भी मना जा रहा हैं की कोई नया प्रोजेक्ट तो नही हैं.22 साल की अवनीत ने काफी कम उम्र में ही बहुत कुछ हासिल कर लिया हैं,
वह एक अच्छी डांसर तो हैं ही साथ ही में एक दमदार एक्ट्रेस भी हैं, इंस्टाग्राम पर अभी उनके लगभग 32.8 million फॉलोअर्स हैं, लोगों से उन्हें बहुत सारा प्यार मिलता हैं और अपने फैंस को कभी निराश नही करती हैं,
सोशल मीडिया पर अकसर अच्छे -अच्छे कंटेंट बनाते रहती हैं, हाल ही में अवनीत को नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के अपोजिट फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में देखा गया था, इस फिल्म में दोनों के किस वाले सीन को लेकर
काफी विवाद भी हुआ था, क्योंकि नवाज़ुद्दीन से अवनीत करीब 22 साल छोटी हैं, यह अवनीत की पहली फिल्म हैं. अवनीत को कई सारे म्यूजिक एल्बम में भी देखी गया हैं, जो काफी पॉपुलर और ट्रेंडिंग भी होते हैं.