कभी बरखा मदान के सामने ऐश्वर्या भी भरती थीं पानी, अब कर ली ऐसी हालत

फिल्मी दुनिया में कई ऐसे एक्टर एक्ट्रेस रहे हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने के बाद अपना फिल्मी करियर त्याग दिया है. जिनमें से एक हैं बरखा मदान. बरखा मदान अपने टाइम की बेहतरीन मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं. लेकिन 10 साल पहले वह इन सबसे दूरी बनाकर बौद्ध भ‍िक्षु बन गईं.

1/7

Barkha Madan New Name

बरखा मदान के बौद्ध भ‍िक्षु बनने के बाद उनका नाम बरखा से Gyalten Samten रख दिया गया 

2/7

Barkha Madan Tv Serials

बरखा 1857: क्रान्ति’, ‘घर एक सपना’ और ‘सात फेरे’ जैसे करीब 20 सीरियल्स में काम कर चुकी हैं

3/7

Barkha Madan Film

बरखा मदान ने अपनी पहली फिल्म  'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में अक्षय कुमार के साथ काम किया था इसके बाद वह फिल्म 'भूत' में नज़र आईं.

4/7

Barkha Madan Pics

बरखा एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती थी लेकिन 10 साल पहले उन्होंने सादगी और सुकून की तलाश करते हुए बुद्धिष्ट नन बन गईं.

5/7

Barkha Madan Photos

बरखा 1994 में मिस इंडिया की प्रतियोगिता में विनर सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के साथ फाइनलिस्ट भी बनी थीं.

6/7

Barkha Madan Monk

बरखा बचपन से बौद्ध धर्म विचारधाराओं को पसंद करती थीं. साल 2002 में उन्होंने एक बुद्धिष्ट इवेंट में भाग लिया था तब से उनकी दिलचस्पी  बौद्ध धर्म और बढ़ गई.

7/7

Barkha Madan Nun

बरखा दलाई लामा को फॉलो किया करती थी. साल 2012 में उन्होंने बौद्ध नन बनकर संन्यास लेने का फैसला कर लिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link