Photos: इस एक्ट्रेस पर लगा था पति की मौत का इल्जाम; फिर भी चढ़ती गई कामयाबी की सीढ़ी

Rekha Photos: रेखा बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हैं. वह अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उन्होंने सिनेमा में कई उतार चढ़ाव देखे हें. उन पर उनके पति के कत्ल का इल्जाम लगा. इसके बावजूद वह कामयाबी की सीढ़ी चढ़ती गईं.

सिराज माही Sat, 12 Oct 2024-12:12 pm,
1/9

रेखा

रेखा बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हैं. वह फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं. उनका असली नाम भानुरेखा गणेशन है.

2/9

डेब्यू फिल्म

रेखा ने साल 1970 में फिल्म 'सावन भादों' से बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने बॉलीवुड में लगभग 180 फिल्में कीं.

3/9

रेखा अवार्ड

रेखा को कई 'नेशनल फिल्म अवार्ड' और 'फिल्म फेयर अवार्ड' मिले. उन्होंने औरतों के कई बेहतरीन किरदार अदा किए.

4/9

रेखा को पद्म श्री

रेखा को बॉलीवुड में बेहतरीन काम करने के लिए साल 2010 में भारत सरकार की तरफ से 'पद्म श्री' दिया गया.

5/9

तेलुगू कन्नड़

बॉलीवुड में काम करने से पहले रेखा ने तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया. पहली बार उन्होंने 4 साल की उम्र में एक्टिंग की.

6/9

ट्रोली हुई रेखा

रेखा को कई बार रंग और उनके वजन को लेकर ट्रोल किया गया, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों पर राज किया.

7/9

राज्यसभा सदस्य

एक्टिंग के अलावा रेखा ने 2012 से 2018 तक राज्यसभा के लिए संसद सदस्य के रूप में काम किया है.

8/9

पति आत्महत्या

रेखा की शादी साल 1990 में दिल्ली के कारोबारी मुकेश अग्रवाल से हुई. शादी के 7 महीने बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली.

9/9

आत्महत्या का इल्जाम

मुकेश अग्रवाल की मौत का इल्जाम रेखा पर लगा. इसके बावजूद रेखा ने कामयाबी की हर सीढ़ी चढ़ी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link