Photos: प्यार के लिए इस्लाम में कंवर्ट हुई थी ये हसीना; बॉलीवुड के नवाब से की शादी
Amrita Singh Photos: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा अमृता सिंह ने शादी से पहले इस्लाम धर्म अपनाया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से शादी की थी. इसके बाद उनका साल 2004 में तलाक हो गया था. अब सैफ ने करीना से शादी कर ली है.
अमृता सिंह
अमृता सिंह बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा हैं. कम ही लोग जानते हैं कि वह एक मुस्लिम एक्ट्रेस हैं.
बॉलीवुड
अमृता सिंह ने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में दीं. वह अब भी एक्टिंग करती हैं.
डेब्यू फिल्म
अमृता सिंह ने बेताब (1983) फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को कई फिल्में दीं.
फिल्में
उन्होंने 'मर्द', 'नाम', 'खुदगर्ज', 'वारिस', 'तूफान', 'आइना' और 'रंग' जैसी फिल्मों में काम किया. उन्हें एक्टिंग के लिए कई अवार्ड मिले.
मुस्लिम मां
अमृता सिंह की मां मुस्लिम थीं. उनका नाम रुखसाना सुल्ताना था. शादी से पहले अमृता ने इस्लाम को अपनाया.
सैफ से शादी
अमृता सिंह ने जनवरी 1991 में अपने से 12 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान से शादी की. इसके बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया.
दो संतानें
अमृता सिंह और सैफ अली खान को 1993 में सारा अली खान नाम की बेटी हुई. मार्च 2001 में उनको इब्राहीम अली खान नाम का बेटा हुआ.
पति की दोबारा शादी
अमृता सिंह के पूर्व पति और बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर सैफ अली खान ने अक्टूबर 2012 में शादी कर ली. उनसे दो बेटे तैमूर और जेह हैं.