ये 8 हिंदू एक्ट्रेस कर चुकी हैं मुस्लिम एक्टर्स से शादी, देखें लिस्ट

प्यार एक ऐसी चीज है, जो धर्म, जाति, कुल, पंत और इलाका कुछ नहीं देखता था, बस हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फेमस शादियों के बारे में बताने वाले हैं, जहां बॉलीवुड सेलेब्स ने रूढीवाद समाज को पीछे छोड़ते हुए शादी की, तो आइये जानते हैं.

समी सिद्दीकी Aug 20, 2024, 11:46 AM IST
1/8

शाहरुख और गौरी

शाहरुख खान और गौरी बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं. गौरी एक ब्राहमण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. दोनों ने 1991 में शादी की.

2/8

सोनाक्षी और ज़हीर

इस साल की सबसे फेमस शादी सोनाक्षी और ज़हीर की रही. दोनों ने अपने परिवार की रज़ामंदी से कोर्ट मैरिज की.

 

3/8

सोहेल खान और सीमा सचदेव

सोहेल खान और सीमा सचदेव ने पहले आर्य समाज के रीचुअल के मुताबिक शादी की. इसके बाद उन्होंने निकाह करने का फैसला किया. सीमा एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. 

4/8

फरहान अखतर और अधूना भबानी

फरहान और अधूना को दिल चाहता है की शूटिंग क दौरान प्यार हुआ, दोनों तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे और फिर उन्होंने शादी कर ली. हालांकि, अब दोनों अलग हो गए हैं.

5/8

मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान

मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान का हाल ही में तलाक हुआ है. अरबाज़ अपने भाई सोहेल की राह पर नहीं चले थे, उन्होंने पहले मलाइका की मां से इजाजत ली थी और फिर शादी की थी. अब दोनों का तलाक हो चुका है.

6/8

अमरिता अरोड़ा

अमरिता अरोड़ा ने शकील लदाक से शादी की है. अमरिता और शकील ने ईसाई, मुस्लिम और पंजाबी स्टाइल में शादी की थी.

7/8

सैफ अली खान और करीना कपूर

सैफ अली खान और करीना कपूर में उम्र में काफी फर्क है, लेकिन दोनों बॉलीवुड के खूबसूरत कपल्स में शामिल होते हैं.

8/8

नसीरुद्दीन शाह और रतना पाठक

नसीरुद्दीन शाह और रतना पाठक लोगों के आइडल कपल्स में शुमार होते हैं. दोनों की मुलाकात 1975 में रिहर्सल के दौरान हुई थी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link