इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने पोस्ट कर दी ऐसी तस्वीरें, लोग कर रहे ब्रेस्ट सर्जरी कराने का दावा, देखें Photos

Hollywood Actress Bold Pics: हॉलीवुड में बोल्ड एक्ट्रेस में गिनी जाने वालीं मेगन फॉक्स (Megan Fox) ने अपने इंस्टाग्राम में कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी की लोग इनकी ब्रेस्ट को लेकर तरह तरह की बाते करते नज़र आ रहे हैं.

1/8

Megan Fox Viral Photo

हॉलीवुड हो चाहे बॉलीवुड तमाम एक्टर्स किसी ना किसी चीज़ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते ही है. चाहे अब वह उनका पहनावा हो या चलने का तरीका या कुछ और.

 

2/8

Megan Fox Latest PhotoShoot

ऐसा ही कुछ हॉलीवुड इंडस्ट्री में देखने को मिला है. जिसमें एक्ट्रेस मेगन फॉक्स ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर दी कि इंटरनेट पर तहलका मचा हुआ है.

 

3/8

Megan Fox PhotoShoot

ये तस्वीरें Beyonce के जन्मदिन सेलिब्रेशन की हैं. जिसमें वह सिल्वर कलर के शॉर्टस और बिकनी में नज़र आ रही हैं.

 

4/8

Megan Fox Photo Gallery

हाल ही में साझा की गई तस्वीरों में ज़्यादातर लोग मेगन फॉक्स के ब्रेस्ट की सर्जरी कराने का दावा कर रहे हैं.  

 

5/8

Megan Fox bold Pics

एक्ट्रेस मेगन फॉक्स के पास ब्रेस्ट सर्जरी कराए जाने वाला सवाल पूछने के लिए करीब 100 मैसेज आ चुके हैं.

 

6/8

Megan Fox Hot Pics

फैंस के अलावा स्किल केयर सर्विस के लिए मशहूर डाना ओमारी ने भी कहा है कि मेगन काफी अलग दिख रही हैं

7/8

Megan Fox Photos

कई बार मॉडल्स अपनी बॉडी को अक्ट्रैक्टिव बनाने के इस सर्जरी का सहारा लेती हैं. 

8/8

Megan Fox viral Pics

हॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं जो आए दिन ब्रेस्ट इंप्लान्टेशन करवाते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link