13 साल बड़े प्रदीप गवांडे से शादी को लेकर क्या बोलीं IAS टीना डाबी, बताया कैसे हुई मुलाकात

IAS Tina Dabi Wedding: 2016 बैच की UPSC सिविल सर्विस टॉपर IAS टीना डाबी अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं. वह खुद से 13 साल बड़े 2013 बैच के IAS ऑफिसर प्रदीप गवांडे से शादी कर चुकी हैं. प्रदीप टीना से 13 साल बड़े हैं. आइए जानते हैं दोनों की मुलाकात कैसे हुई और कब दोनों एक-दूसरे के करीब आए.

सौमिया ख़ान Oct 02, 2022, 16:53 PM IST
1/7

Tina Pradeep Photos

टीना और प्रदीप की मुलाकात कोविड-19 की दूसरी वेव के दौरान हुई. तब दोनों राजस्थान के हैल्थ डिपार्टमेंट में साथ में काम कर रहे थे.

2/7

Tina Pradeep Marriage

बताया जाता है कि राजस्थान में एक-साथ काम करने के दौरान ही दोनों की लव स्टोरी की शुरूआत हुई. पहले उनमें दोस्ती हुई और फिर यह सिलसिला प्यार में बदल गया.

 

3/7

Tina Pradeep Wedding

टीना और प्रदीप जयपुर में बाहर लंच करने के लिए जाते थे. तभी दोनों ने एक-दूसरे को अच्छे से जाना और शादी करने का फैसला लिया.

4/7

Tina Pradeep Pics

प्रदीप के 13 साल बड़े होने के सवाल पर टीना ने बोला, रिश्ते उम्र के आधार पर नहीं होते बल्कि अंडरस्टैंडिंग, प्यार और कंपैटिबिलिटी के आधार पर होते हैं. ये बेहद ज़रूरी है.

 

5/7

Tina Dabi Husband

टीना ने बताया कि प्रदीप ने ही उन्हें पहले प्रपोज़ किया था और उनसे शादी के फैसले को उनकी फैमिली ने काफी सपोर्ट किया.

6/7

Tina Dabi Second Husband Pic

आपको बता दें कि टीना डाबी की पहली शादी 2015 बैच के सेकंड रैंक होल्डर IAS ऑफिसर अथर आमिर ख़ान से हुई थी. 

7/7

Tina Dabi Love Story

टीना अपनी पहली शादी को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं. दोनों ने 2018 में शादी की थी और इस साल की शुरुआत में तलाक ले लिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link