Kylie Jenner photos: लाल बिकनी में काइली जेनर ने दिखाए अपने कर्व, फोटो हुए वायरल
Kylie Jenner photos: काइली जेनर अमेरिका की जानी मानी हस्ती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालों में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेहतरीन फोटो शेयर की हैं.
Kylie
काइली जेनर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर रेड बिकनी में अपनी बेहतरीन फोटोज शेयर की हैं. काइली को दरवाजे के बाहर एक बेंच पर लेटे हुए देखा जा सकता है.
Kylie
इन फोटोज में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस दौरान उन्होंने कई पोज दिए हैं. वह कुछ पी रही हैं.
Kylie
काइली जेनर अक्सर अपनी छोटी ड्रेसेज को लेकर चर्चा में रहती हैं. अपनी स्टाइल से सबको घायल करती हैं.
Kylie
काइली की इस फोटो पर कई यूजर ने बेहतरीन कमेंट किए हैं. कई यूजर ने उन्हीं की क्यूट क्लिप को उनके कमेंट बॉक्स में किया है.
Kylie
उन्होंने E! रियलिटी टेलीविजन में 2007 से 2021 तक काम किया.
Kylie
उन्होंने E! रियलिटी टेलीविजन में 2007 से 2021 तक काम किया.
Kylie
काइली कॉस्मेटिक कंपनी काइली कॉस्मेटिक्स की संस्थापक और मालिक हैं.
Kylie
वह इंस्टाग्राम पर चौथी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली शख्सियत हैं.