Photos: बेहद स्टाइलिस्ट हैं भारत को रिप्रेजेंट करने वाली दिविता राय, मिस यूनिवर्स रहा जलवा

Divita Rai Photos: अमेरिका की महिला आर बॉनी गैब्रिएल को मिस यूनिवर्स चुना गया है. उन्हों पिछली बार की मिस यूनिवर्स हरनाज ने ताज पहनाया है. इस कांटेस्ट के लिए भारत से दिविता राय (Divita Rai) पहुंची हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने यहां अपने कई स्टाइलिस्ट फोटो पोस्ट किए हैं.

सिराज माही Jan 15, 2023, 13:04 PM IST
1/6

Divita Rai

दिविता राय (Divita Rai) मिस यूनिवर्स कांटेस्ट के टॉप 16 में तो जगह बना पाईं लेकिन वह टॉप 5 से बाहर हो गईं. मिस यूनिवर्स पीजेंट में 86 लड़कियों ने हिस्सा लिया था.

 

2/6

Divita Rai

भारत के तरफ से दिविता राय (Divita Rai) ने अच्छा प्रफॉर्म किया. उनकी उस ड्रेस की काफी तारीफ हुई जो उन्होंने कॉस्ट्यूम राउंड में पहना. वह सोने की चिड़िया जैसा लिबास पहन कर इस राउंट में पहुंची.

3/6

Divita Rai

कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाली दिविता राय (Divita Rai) पेशे से मॉडल हैं. उन्होंने आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है. वह फिलहाल मुंबई में रह रही हैं. उन्होंने पिछले साल 28 अगस्त को मिस डीवा यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है.

4/6

Divita Rai

दिविता राय (Divita Rai) को साल 2022 में हरनाज संधू ने ही मिस इंडिया का ताज पहनाया था. इसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स के लिए भारत रिप्रेजेंट किया.

 

5/6

Divita Rai

इससे पहले दिविता राय (Divita Rai) ने फेमिना मिस इंडिया 2019 में क्वालीफाई करने के लिए कर्नाटक राज्य के शीर्ष तीन प्रतियोगियों में से क्वालीफाई किया.

6/6

Divita Rai

साल 2021 के मिस दीवा कांटेस्ट में दिविता राय (Divita Rai) सेकेंड रनर अप रहीं. उन्हें हरनाज संधू ने इस कांटेस्ट में पीछे छोड़ दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link