Photos: अपनी उम्र से 28 साल छोटी अवनीत कौर से नवाजुद्दीन ने किया रोमांस; सिख एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाल जवाब
Avneet Kaur Photos: मुस्लिम एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने सिख एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ रोमांस किया है. अवनीत कौर नवाजुद्दीन से 28 साल छोटी हैं. दोनों के रोमांस पर अवनीत ने खुद बचाव किया है.
अवनीत कौर
अवनीत कौर अब बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वह सिख हैं. उन्होंने मुस्लिम एक्टर नवाजुद्दीन के साथ रोमांस किया है.
इंटरटेनमेंट
अवनीत कौर इस वक्त 22 साल की हैं. उन्होंने 8 साल की उम्र में ही 'डांस इंडिया डांस लिल मास्टर' से इंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा.
फिल्म, सीरियल
अवनीत कौर 'अलादीन' और 'चंद्रा नंदानी' जैसे टीवी शो में नजर आईं. वह 'मरदानी' और 'करीब करीब सिंगल' जौसी फिल्मों में भी दिखीं.
मुस्लिम एक्टर
अवनीत कौर साल 2023 में फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में मुस्लिम एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लीड रोल में नजर आईं.
पहली फिल्म
अवनीत कौर की पहली ही फिल्म काफी विवादों में रही. क्योंकि इस फिल्म में अवनीत 21 और नवाजुद्दीन 49 साल के थे.
बड़ा एक्टर
अवनीत कौर से जब पूछा गया कि अपने से बहुत बड़े एक्टर के साथ कास्ट किए जाने पर क्या वह अच्छा महसूस करती हैं?
ठीक हैं अवनीत
अवनीत कौर ने इस पर कहा कि "हमें यह ठीक लगता है. ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ मेरे साथ ही हुआ है."
बड़ा मौका
अवनीत ने आगे कहा कि "कौन है जो नवाजुद्दीन के साथ काम नहीं करना चाहेगा. नवाजुद्दीन के साथ काम करना मेरे लिए बड़ा मौका था."
न नहीं कह सकते
अवनीत कौर ने बचाव करते हुए कहा कि "जब स्क्रिप्ट की बात आती है.. तो आप वाकई न नहीं कह सकते."