Photos: ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए इंस्टा पर वापस आईं मुस्लिम एक्ट्रेस आयशा टाकिया; लिखी धांसू बात

Ayesha Takia Photos: मुस्लिम एक्ट्रेस आयशा टाकिया को हाल ही में अपने होठों की सर्जरी की वजह से ट्रोल होना पड़ा. इसके बाद आयशा टिकिया ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया. अब वह ट्रोलर्स को जवाब देने दोबारा सामने आई हैं.

सिराज माही Aug 24, 2024, 16:24 PM IST
1/11

आयशा टाकिया

आयशा टाकिया का कभी बॉलीवुड में जलवा था. वह बॉलीवुड सबसे कामयाब होने वाली मुस्लिम एक्ट्रेस में से हैं.

2/11

आएशा टाकिया डेब्यू फिल्म

आएशा टाकिया ने 2004 में 'टार्जन' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर और IIFA अवार्ड जीता.

3/11

आयशा टाकिया और सलमान

आयशा टाकिया ने 2009 में सलमान खान के साथ 'वांटेड' फिल्म बनाई. इस फिल्म ने उस वक्त धूम मचा दी थी.

4/11

आयशा ट्रोल

आयाशा टाकिया ने हाल ही में ब्लू साड़ी में बेहतरीन फोटो डाली. इसमें यूजर ने उनके होठों को लेकर ट्रोल किया. इसके बाद आयशा ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया.

5/11

ट्रोलर को जवाब

अब आयशा ने आज दोबारा इंस्टा पर वापसी की है. उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए लिखा है कि "बहुत विनम्र, बहुत सावधान".

6/11

आयशा का कटाक्ष

एक दूसरी स्टोरी में आयशा ने लिखा है कि "क्या आपने देखा कि मैंने कैसे जवाब नहीं दिया?"

7/11

आयशा टाकिया पहला गाना

आयशा टाकिया जब 14 साल की थीं तब वह फाल्गुनी पाठक के गाने 'मेरी चुनर उड़-उड़ जाए' में शाहिद कपूरा के साथ नजर आईं थीं.

8/11

आयशा टाकिया की नाकाम फिल्में

आयशा टाकिया ने 'शादी से पहले (2006)', 'कैश (2007)' और 'दे ताली (2008)' फिल्में कीं. लेकिन ये फिल्में ज्यादा नहीं चल सकीं.

9/11

आयशा टाकिया के पिता

आयशा टाकिया 1986 में मुंबई में पैदा हुईं. आएशा के पिता निशित टाकिया गुजराती हिंदू हैं. उनकी मां फरीदा टाकिया एंग्लो इंडियन हैं.

10/11

आयशा टाकिया की शादी

आयशा टाकिया ने 23 साल की उम्र में 2009 में अपने ब्वॉयफ्रेंड फरहान आजमी से शादी कर ली. 2013 में दोनों को एक बच्चा हुआ.

11/11

आयशा टाकिया और इस्लाम

आयशा टाकिया ने शादी के बाद अपना नाम टाकिया आयशा टाकिया अजमी कर लिया. इसके बाद उन्होंने इस्लाम फॉलो करना शुरू कर दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link