सुबह 9.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12576943

सुबह 9.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

Death of Manmohan: पूर्व पीएम के निधन पर सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया.

सुबह 9.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

Manmohan Singh funeral: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में 26 दिसंबर 2024 को दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार उनके निवास स्थान 3 मोतीलाल नेहरू रोड नई दिल्ली में रखा गया है. जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कांग्रेस महासचिव किसी वेणुगोपाल ने बताया है कि 28 दिसंबर को सुबह 8 बजे उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय (एआईसीसी) ले जाया जाएगा. सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. 

उन्होंने बताया कि इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा सुबह 9:30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से श्मशान भूमि के लिए रवाना होगी. फिलहाल पूर्व पीएम के घर अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा क्योंकि उनकी एक बेटी अमेरिका से आ रही हैं, जिनका इंतजार किया जा रहा है.

पूर्व पीएम के निधन पर सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया और कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय जीवन पर अपनी छाप छोड़ी है और उनके निधन से राष्ट्र ने एक प्रख्यात राजनेता, जानेमाने अर्थशास्त्री और एक प्रतिष्ठित को नेता खो दिया है. 

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने शोक प्रस्ताव पारित किया...
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की स्मृति में एक शोक प्रस्ताव पारित किया. मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रखकर डॉ० मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. बयान में कहा गया कि सिंह के सम्मान में एक जनवरी 2025 तक सात दिनों के लिए राजकीय शोक घोषित किया गया है और शोक की इस अवधि के दौरान, पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया जाएगा तथा विदेशों में स्थित सभी भारतीय मिशनों व उच्चायोगों में भी राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. 

अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ..
यह भी कहा गया कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा और राजकीय अंत्येष्टि के दिन केन्द्र सरकार के सभी कार्यालयों और केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया जाएगा. भारत में आर्थिक क्रांति लाने वाले सिंह का बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे. सिंह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री थे. 

Trending news