Photos: टीचर के साथ मॉडल भी हैं बंगाल की ये मुस्लिम एक्ट्रेस; TV की कही जाती हैं रानी
Shamima Islam Tusti: शमीमा इस्लाम तुस्ती बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मुस्लिम एक्ट्रेस हैं. उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम किया. एक विज्ञापन ने उनकी जिंदगी बदली.
शमीमा इस्लाम
शमीमा इस्लाम तुस्ती का असली नाम शमीमा तुस्ती है. लोग उन्हें प्यार से तुस्ती बुलाते हैं.
टीचर
शमीमा इस्लाम तुस्ती बंगाल की एक्ट्रेस, मॉडल और टीचर हैं. वह बंगाली शो बिज के 'अरेना' के लिए मशहूर हैं.
थ्येटर
शमीमा इस्लाम तुस्ती महज 5 साल की थीं जब उन्होंने 'पीपल्स लिटिल थ्येटर' ज्वाइन किया था.
पसंद
शमीमा इस्लाम तुस्ती अभी भी थ्येटर में काम करना पसंद करती हैं. वह काम के बीच थ्येटर के लिए मौका निकलती हैं.
विज्ञापन
शमीमा इस्लाम तुस्ती सबसे पहले लक्स के विज्ञापन में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने इस्पाहानी चाय के लिए काम किया.
करियर
शमीमा इस्लाम तुस्ती मानती हैं कि हॉर्लिक्स के विज्ञापन ने उनके करियर में नया मोड़ दिया. उन्होंने 40 से ज्यादा विज्ञापन में काम किया.
टीवी सीरियल
शमीमा इस्लाम तुस्ती पहली बार 'भोबर हाट' टेलीविजन ड्रामें में नजर आईं. इसे सलाहुद्दीन लाउलू ने डायरेक्ट किया.
डांस
इसके बाद से एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई ड्रामों में शूटिंग की.
डांस
इसके बाद से एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई ड्रामों में शूटिंग की.
डांसर
शमीमा इस्लाम तुस्ती एक डांसर भी हैं. वह अपनी टीम के साथ डांस करने के लिए कई देशों में गईं.
फिल्में
शमीमा इस्लाम तुस्ती ने 'शोबुज', 'नोंदितो नोरोके' और 'शुवापनोंदानी' जैसी फिल्मों में अदाकारी की है.