Photos: बॉलीवुड की ये विदेशी मुस्लिम अभिनेत्री रमजान में रोज़े रखकर करती है कमरतोड़ डांस की शूटिंग!
Nora Fatehi Photos: नोरा फतेही बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. वह एक्टिंग से ज्यादा अपनी डांस के लिए जानी जाती हैं. वह मुस्लिम हैं और वह रोजे रखती हैं.
कौन हैं नोरा फतेही
नोरा फतेही बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर और अदाकारा हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
नोरा फतेही का काम
नोरा फतेही ने बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है.
नोरा फतेही डेब्यू फिल्म
नोरा फतेही ने 'रोर' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. नोरा एक्टिंग से ज्यादा अपने आइटम गानों के लिए जानी जाती हैं.
नोरा फतेही का डांस
नोरा फतेही ने 'सत्य मेव जयते' फिल्म में 'दिलबर' गाने पर डांस किया. 24 घंटे में इस गाने पर 20 मिलियन व्यू आए थे.
नोरा फतेही की लाइफ
नोरा फतेही मुस्लिम हैं. उनके मां-बाप मोरक्को से हैं लेकिन नोरा फतेही कनाडा में पली और बढ़ीं.
मुस्लिम हैं नोरा फतेही
नोरा फतेही ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह मुस्लिम धर्म फॉलो करती हैं.
रोजे रखती है नोरा
नोरा फतेही ने ये भी बताया कि वह 14 साल की थीं तब से हर साल रमजान के 30 रोजे रखती हैं.
क्या है रमजान?
रमजान मुसलमानों का पवित्र त्योहार है. इस महीने में मुसलमान सूरज उगने से पहले से लेकर सूरज डूबने तक कुछ भी नहीं खाते पीते.