Nora Fatehi Photos: मल्टी फ्लोरल ड्रेस में नोरा फ़तेही ने फैंस को बनाया दीवाना; तस्वीरें देख खो बैठेंगे दिल
Nora Fatehi Photos: नोरा फ़तेही किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस एक मॉडल और डांसर के तौर पर काफ़ी शोहरत हासिल कर चुकी हैं. नोरा अच्छी बैली डांसर भी है. उन्होंने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग पर ख़ूब वाहवाही लूटी है. नोरा फ़तेही सोशल मीडिया पर फैंस से कनेक्ट रहती हैं.
समंदर के बीच नोरा का हसीन लुक
नोरा फ़तेही ने फ्लोरल प्रिंट की मल्टी कलर ड्रेस में तस्वीरें शेयर की हैं. इन पिक्चर्स में वो स्टाइलिश पोज़ देती नज़र आ रही हैं.
चेहरे पर है ज़बरदस्त ग्लो
एक्ट्रेस अपना हर लुक काफ़ी स्टाइलिश रखती हैं. फैंस को उनका हर अंदाज़ पसंद आता है. तस्वीरों में नोरा के चेहरे का ग्लो देखने लायक़ है.
काफ़ी स्टाइलिश हैं नोरा
नोरा फ़तेही हमेशा से ही काफ़ी स्टाइलिश रही हैं. वो अपने फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौक़ा हाथ से जाने नहीं देतीं.
मल्टी फ्लोरल ड्रेस में लगीं डॉल
सोशल मीडिया पर अक्सर ही एक्ट्रेस का फ्लोरल लुक नज़र आता रहता है. इस मल्टी फ्लोरल ड्रेस में भी नोरा काफ़ी गॉर्जियस लग रही हैं.
बेहद हॉट लग रही हैं एक्ट्रेस
दुबई में नोरा बर्थडे मंथ का लुत्फ़ उठाती नज़र आ रही हैं. जहां वो हमेशा की तरह बेहद हॉट लग रही हैं.
अपने टैलेंट के दम पर आज नोरा के चाहने वालों की तादाद करोड़ों में है. फैंस उन पर फ़िदा हैं.