मिलिए Ishq Murshid की शिबरा से; बेहद खूबसूरत हैं पाक एक्ट्रेस दुरेफिशां सलीम, देखिए Photos

Ishq Murshid Actress Durefishan Saleem Photos: पाकिस्तान में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस मौजूद हैं. दुरेफिशां सलीम पाकिस्तान की एक ऐसी अदाकारा हैं. जिनकी फैन फॉलोइंग न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि भारत में है. एक्ट्रेस अपनी नेचुरल ब्यूटी की वजह से सबका दिल जीत लेती हैं.

सबीहा शकील Apr 15, 2024, 22:53 PM IST
1/6

दुरेफिशां सलीम की झील सी आंखें

पाकिस्तानी एक्ट्रेस दुरेफिशां सलीम बेहद खूबसूरत हैं. वो न सिर्फ अपनी खूबसूरती, बल्कि अपनी शानदार अदाकारी की बदौलत लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. अपनी झील सी आंखों से वो सबको दीवाना बना देती हैं.

2/6

इश्क मुर्शिद का डंका

आज कल हर तरफ पाकिस्तानी सीरियल 'इश्क मुर्शिद' का डंका बज रहा है. इसमें 'शिबरा' का किरदार निभाने वाली अदाकारा दुरेफिशां सलीम को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

3/6

फैंस कर रहे तारीफ

'इश्क मुर्शिद' में बिलाल अब्बास खान के साथ उनकी जोड़ी को न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि हिन्दुस्तान में भी खासा पसंद किया जा रहा है. सीरियल में दोनों की जबरदस्त ट्विंनिंग उनके फैंस को पागल बना रही है.

4/6

स्टाइलिश एक्ट्रेस

दुरेफिशां सलीम कई सीरियल में अपनी अदाकारी के जौहर दिखा चुकी हैं. साथ ही उनके फैशन सेंस से भी लोग काफी इंप्रेस होते हैं. वो बेहद स्टाइलिश आउटफिट में नजर आती हैं.

5/6

तगड़ी फैन फॉलोइंग

अपने हुस्न और लुक्स के चलते वो पाकिस्तान की कई बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को मात दे रही हैं. उनका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इंस्टा पर उनके 4 मिलियल फॉलोअर्स हैं.

6/6

बेहतरीन अदाकारा

दुरेफिशां सलीम ने दिलरुबा, कैसी तेरी खुदगर्जी, परदेस, खाई जैसे ड्रामों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर कब्जा जमा लिया है. उनका हर किरदार फैंस को खूब पसंद आता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link