रितेश देशमुख की पत्नी Genelia ने शेयर की तस्वीरें; फैंस की टिक गई नजरें
Genelia Deshmukh Photos: एक्टर रितेश देखमुख की पत्नी जेनेलिया देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर वो अपने पति के साथ फोटोज और रील्स शेयर करती नजर आती है. हाल ही में जेनेलिया ने इंस्टा पर अपने अलग- अलग लुक में तस्वीरें शेयर की हैं. नजर डालते हैं, उनके फोटोज पर.
जेनेलिया की प्यारी तस्वीरेें
जेनेलिया देशमुख काफी चुलबुली हैं. वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.जेनेलिया ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटोज में वो बहुत गॉर्जस लग रही हैं.
देसी लुक पर फैंस फिदा
जेनेलिया का देसी अवतार देखकर फैंस उन पर लट्टू हो गए हैं. साड़ी में एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही हैं. मांग टीका उनके हुस्न को और भी बढ़ा रहा है.
झुमकों को किया फ्लॉन्ट
एक फोटो में एक्ट्रेस अपने झुमकों को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उनकी प्यारी स्माइल फैंस को मदहोश कर रही हैं.
पंजाबी कुड़ी
जेनेलिया का पंजाबी लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वो लेटेस्ट स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं. धोतीदार शलवार में वो काफी स्टनिंग लग रही हैं.
ट्रेडिशनल- वेस्टर्न दोनों में कमाल
एक्ट्रेस का न सिर्फ ट्रेडिशनल लुक बल्कि, उनका वेस्टर्न लुक में भी फैंस को खूब पसंद आता है. उनका हर अदा लोगों को अपना दीवाना बना देती है.
फैंस करते हैं पसंद
जेनेलिया का शुमार बॉलीवुड की उन ऐक्ट्रेसेस में किया जाता हैं, जिन्हें काफी कम वक्त में फैंस से बहुत प्यार मिला है. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट तस्वीरों से फैंस को अपनी तरफ अटैक्ट्र कर लिया है.