Samantha Ruth स्किन से जुड़ी बीमारी का हुईं शिकार, सोशल मीडिया से बनाई दूरी!

साउथ की सुपर हिट मूवी पुष्पा (Pushpa) के गाने ‘ओ अंटावा’ (ooo Antava) में अपने डांस से सबका दिल जीतने वाली फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपने तलाक के बाद से सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हैं.

सौमिया ख़ान Sep 21, 2022, 17:06 PM IST
1/6

रोकी ‘शकुन्तलम मूवी की शूटिंग

हाल ही में कुछ रिपोर्टस् के मुताबिक यह माना जा रहा है कि सामंथा ने अपनी किसी बीमारी की वजह से अपनी आने फिल्म ‘शकुन्तलम’ की शूटिंग रोक दी है.

 

2/6

USA जाएंगी सामंथा

बताया जा रहा है कि सामंथा को स्किन से रिलेटेड डिसीज़ है, जिसके ट्रीटमेंट के लिए वो USA जाएंगी.

3/6

होगा USA में इलाज

हालांकि USA में कब तक उनका ट्रीटमेंट चलेगा इस बात की अभी तक कोई खबर नहीं है औऱ ना ही सामंथा की साइड से इसको लेकर कोई अपडेट आया है.

4/6

अगले महीने होगी यशोदा रिलीज़

सामंथा अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी फिल्म 'यशोदा' अगले महीने रिलीज़ होगी और शकुन्तलम की शूटिंग भी पूरी होने वाली है. 

 

5/6

Arrangements of Love में दिखेंगी सामंथा

सामंथा हॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं. Arrangements of Love नाम की फिल्म में वह दिखाई देंगी. साथ ही उनकी एक और फिल्म कुशी में उनके को-एक्टर विजय देवराकोंडा होंगे.

 

6/6

चैतन्य से 4 साल में लिया तलाक

आपको बता दें कि नागा चैतन्य के साथ उनकी शादी सिर्फ 4 साल ही चल पाई. तलाक के 5 महीने बाद सामंथा ने नागा को सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link