PHOTOS: शार्ट Pink ड्रेस White Heels और बिखरे बालों के साथ Shraddha Kapoor ने करवाया अपना फोटो शूट, फैंस का दिल हुआ बाग बाग

Shradhha Kapoor Pink Dress: श्रद्धा कपूर ने एक बेहद ही खूबसूरत पिंक फोटोशूट (Pink PhotoShoot) भी कराया है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. उनकी तसवीरें फैन्स देखकर काफी उत्साहित भी है.

1/4

व्हाइट हाई हील्स White High Heels) के साथ उन्होंने अपने गले में एक पतली सी गोल्ड चेन (Gold Chain) और कानों में छोटी सी एयरिंग (Earrings)  के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट करती दिख रही हैं. हर तस्वीर में उनकी बेपनाह खूबसूरती नजर आ रही है.  (Photo Source: Shraddha Kapoor: Koo App Handle)

2/4

श्रद्धा के  इस आउटफिट के साथ अपने बालों को थोड़ा मैसी रखा है और मेकअप  न्यूड और हलकी पिंक लिपस्टिक में वो कातिलाना लुक दे रही हैं.  (Photo Source: Shraddha Kapoor: Koo App Handle) 

3/4

फोटो में  श्रद्धा ने पिंक ब्रा (Pink Bra) के ऊपर व्हाइट डीप नेक मिनी ड्रेस (White Deep Neck Mini Dress) पहना है. इसमें वो अपना बोल्ड क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. और उनके फोटोशूट का बैग्राउंड  भी उन्होंने  पिंक ही चुना है. (Photo Source: Shraddha Kapoor: Koo App Handle) 

 

4/4

श्रद्धा कपूर  (Shraddha kapoor)  ने हाल ही में बेहद खूबसूरत पिंक  फोटोशूट कराया है . फोटो में श्रद्धा ने एक लाइट पिंक  रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी है और बिखरे बालों में वो बेहद हसीन और हॉट लग रही हैं. उनको देख किसी की भी नज़र उनसे  हट  नहीं सकती है  (Photo Source: Shraddha Kapoor: Koo App Handle) 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link