Photos: श्वेता ने क़ातिलाना अंदाज़ में शेयर कीं नई तस्वीरें, फैंस नहीं हटा पा रहे निगाहें

Shweta Tiwari Photos: टी.वी. सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ (Kasauti Zindagi Ki) से अपनी पहचान बनाने वाली और बिग बॉस (Big Boss) सीज़न 4 की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari ) की फैन फॉलोइंग आज भी काफी ज़बरदस्त है. इंस्टाग्राम पर साढ़े 3 मिलियन से भी ज़्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. श्वेता आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी ग़ज़ब की फोटोज़ शेयर कर फैंस को ख़ुश करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फिर एक बार अपनी कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं जिन्हें देखकर फैंस अपना होश खो बैठे हैं.

सौमिया ख़ान Nov 01, 2022, 19:59 PM IST
1/9

Shweta Tiwari Photos

इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी ने ग्रीन कलर के मल्टी शेड्स का टाइट ड्रेस पहना है. जिसमें वह फिगर फ्लॉन्ट करते हुए एक के बाद एक कई पोज़ दे रही हैं.

2/9

Shweta Tiwari New Look

बता दें श्वेता तिवारी की 2 शादियां हो चुकी हैं लेकिन आजतक उनकी शादीशुदा ज़िंदगी ठीक नहीं रही और उन्हें दोनों बार अलग होना पड़ा.

3/9

Shweta Tiwari Photo Gallery

श्वेता ने पहली शादी राजा चौधरी से साल 1998 में की थी जब वह महज़ 18 साल की थीं. दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम पलक तिवारी (Palak Tiwari) है.

4/9

Shweta Tiwari Bold Pics

श्वेता ने राजा चौधरी पर मारपीट करने का इल्ज़ाम लगाया और 2011 में दोनों का तलाक़ हो गया. 

5/9

Shweta Tiwari Hot Pics

इसके बाद उनकी दूसरी शादी 2013 में अभिनव कोहली से हुई और श्वेता तिवारी एक बेटे की मां बनीं. 

6/9

Shweta Tiwari Pictures

श्वेता की दूसरी शादी भी ज़्यादा दिन नहीं टिक पाई और शादी के कुछ वक़्त बाद ही दोनों के झगड़े होने लगे. 

7/9

Shweta Tiwari Posts

श्वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा (डोमेस्टिक वायलेंस) जिंसी इस्तेहसाल (यौन शोषण) और उनकी बेटी से नाज़ेबा अल्फाज़ बोलने का इल्ज़ाम लगाकर उनपर केस भी दर्ज करवा दिया था. 

8/9

Shweta Tiwari

श्वेता तिवारी 42 की उम्र में भी कमाल की लगती हैं. उन्होंने अपने फिगर को बहुत अच्छे से मेंटेन रखा हुआ है.

9/9

Shweta Tiwari New Photos

श्वेता की हर फोटो पर फैंस भर भर के प्यार लुटाते हैं. श्वेता के फैंस उन्हें संतूर मॉम कहते हैं. क्योंकि वह काफी फिट हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link