एक्ट्रेस सुष्मिता सेन जब भारत के गद्दार को दे बैठीं दिल, जानें उनसे जुड़े रोचक किस्से
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ काम किया है. आइए आज जानते हैं उनसे जुड़े रोचक किस्से...
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ काम किया है.
सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जाता था और मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली वो पहली भारतीय महिला थीं. इस आवार्ड के बाद एक्ट्रेस को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.
उन्होंने साल 1996 में फिल्म 'दस्तक' से अपने करियर की शुरुआत की थी. सुष्मिता सेन आज यानी 19 नवंबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े किस्से बताने जा रहे हैं, जिसके चलते वह अक्सर अक्सर सुर्खियों में रही हैं.
सुष्मिता सेन अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं. उनका नाम कई बड़े हस्तियों के साथ जुड़ा.
सुष्मिता सेन जिस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री अपनी पहचान बना रही थीं, उस दौरान उनका नाम एक शादीशुदा फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट साथ जुड़ा. एक्ट्रेस पर इल्जाम लगा था कि उन्होंने फिल्म डायरेक्टर का घर तोड़ा है.
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस का नाम भारत के भगोड़े ललित मोदी से भी जुड़ा है. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुष्मिता सेन ललित मोदी को डेट कर रही हैं.
साल 2022 में जब ललित मोदी ने एक्ट्रेस के साथ एक फोटो शेयर की थी तो वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. तस्वीरों में देखा जा सकता था कि दोनों साथ में छुट्टियां बिताते नजर आए थे.
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया था. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें गोल्ड डिगर तक कह दिया था.
इसके बाद दोनों की शीदी की खबरें सामने आईं, हालांकि सुष्मिता सेन ने अपने बायोडाटा को लेकर कोई बयान नहीं दिया था. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने ललित मोदी के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वह एक फेज था.