इन 5 पाकिस्तानी TV सीरियल्स के पीछे पागल हो रहे भारतीय दर्शक; सास-बहू की लड़ाई से मोह भंग!

इन दिनों पाकिस्तानी सीरियल्स की धूम मची हुई है. भारत में तो कुछ ज्यादा ही धूम मची हुई है. पाकिस्तानी ड्रामा आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड होते रहते हैं. अगर आप भी पाकिस्तानी सीरियल्स देखने के शौकीन हैं, तो ये रिपोर्ट आपको पढ़नी चाहिए.

तौसीफ आलम Mon, 19 Feb 2024-4:21 pm,
1/6

Top 5 Pakistani Drama

Top 5 Pakistani Drama: इन दिनों पाकिस्तानी सीरियल्स की धूम मची हुई है. भारत में तो कुछ ज्यादा ही धूम मची हुई है. पाकिस्तानी ड्रामा आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड होते रहते हैं. अगर आप भी पाकिस्तानी सीरियल्स देखने के शौकीन हैं, तो ये रिपोर्ट आपको पढ़नी चाहिए. हम आपको पाकिस्तान के टॉप सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत में खूब पसंद किया जाता है. 

 

2/6

Parizaad (परिजाद )

ये पाकिस्तानी सीरियल साल 2021 में प्रसारित किया गया था. इसमें पाकिस्तानी एक्टर अहमद अली अकबर ने दमदार एक्टिंग की थी, जिसकी खूब तारीफ हो चुकी है. इस शो की स्टोरी, शायरी, डायलॉग्स, सबकुछ काबिले-तारीफ है. भारत में इसे खूब देखा जाता है. 

 

3/6

Mujhe Pyaar Hua Tha (मुझे प्यार हुआ था)

इस पाकिस्तानी ड्रामा का गाना भारत में सबसे ज्यादा धूम मचा रहा है. इस ड्रामा के अब-तक 32 एपिसोड आ चुके हैं. इसमें एक्टर वहाज अली और हानिय आमिर ने माहीर का किरदार निभाया था. इस सीरियल को महमूद ने डायरेक्ट किया था.

4/6

Mere Humsafar (मेरे हमसफर)

ये सीरियल साल 2022 में प्रसारित हुआ था, जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फरहान सईद और हानिया आमिर लीड किरदार में थे. इस ड्रामा के गाने भारत में खूब सूने जाते हैं. इस सीरियल को 10 में से 8.6 रेटिंग मिली हुई है.

5/6

Kuch Ankahi (कुछ अनकही)

इस पाकिस्तानी सीरियल को नदीब बेग ने डायरेक्ट किया था. इस ड्रा में सजल अली और बिलाल अब्बास खान लीड रोल में हैं. ये शो साल 2023 में प्रसारित हुआ था. इस सीरियल को खूब सराहा गया है.

 

6/6

Tere Bin Serial (तेरे बिन)

ये सीरियल साल 2022 में जियो टीवी पर प्रकासित हुआ था. इसमें वहाज अली और यमुना जैदी की नफरत से भरी प्रेम कहानी को दिखाया गया है. इस सीरियल का डायरेक्शन सिराज-उल-हक ने की थी. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link