Urvashi Rautela का इतना महंगा गाउन, खरीदा जा सकता है आलीशान घर, देखिए PHOTOS

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपनी बोल्ड तस्वीरों, कभी अपनी महंगो शो तो कभी अपने महंगे लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा का मौजू बनी रहती हैं.

1/6

इस बार वो अपने बेहद कीमती गाउन की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. 

2/6

जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल डिजाइनर माइकल सिन्को (Michael Cnco) ने यह गाउन तैयार किया है. लाल रंग के इस गाउन में उर्वशी बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

3/6

कहा जा रहा है कि उर्वशी के इस गाउन की कीमत इतनी है कि आलीशान घर आसानी से खरीदा जा सकता है. 

4/6

डिजाइनर माइकल सिन्को ने इस ड्रेस के बारें में बात करते हुए इसकी कीमत और इसे बनाने में लगे वक्त के बारे सब कुछ बताया है. उन्होंने कहा,"बॉलीवुड सुपर स्टार उर्वशी रौतेला ने लाल सेक्विन ड्रेस पहनकर न्यू इयर इवेंट में धूम मचा दी है." 

5/6

माइकल ने इस गाउन की कीमत 45000 अमेरिकी डॉलर (33 लाख से भी ज्यादा भारतीय रुपये) बताई है. 

6/6

बता दें कि माइकल सिन्को वही डिजाइनर हैं जिन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए ड्रेस भी डिजाइन की थी जो उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहनी थी और अपने मर्मेट लुक से काफी सुर्खियां बटोरी थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link