Kanpur News: कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने का अभियान छेड़ दिया है. रविवार को छुट्टी वाले दिन भी वह भारी पुलिस फोर्स के साथ मंदिर से अवैध कब्जा हटवाने के लिए सड़क पर उतरीं.
Trending Photos
Kanpur News: कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे का बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने का अभियान लगातार जारी है. रविवार को भी वह फोर्स के साथ सड़क पर उतरीं. महापौर प्रमिला पांडे रविवार को डिप्टी पड़ाव स्थित बंद मंदिरों को खुलवाने पहुंची. इस दौरान उनके साथ दो कंपनी की पीएसी फोर्स मौजूद थी. साथ ही पांच थानों की पुलिस भी बुला ली गई थी. तंग गलियों में बंद पड़े हनुमान मंदिर को कब्जा मुक्त करवा गया. इसके बाद खुद ही मंदिर में जाकर उन्होंने पूजा अर्चना शुरू की.
छु्ट्टी वाले दिन भी चला अभियान
हिंदू और मुस्लिम की मिश्रित आबादी वाले डिप्टी पड़ाव में मेयर ने मंदिर में कब्जा देख नाराजगी व्यक्त की. महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि मंदिरों की स्थिति दयनीय है. इनकी साफ-सफाई होगी, जहां-जहां अतिक्रमण है, उन मंदिर परिसरों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. मंदिर के आसपास एक हिंदू परिवार द्वारा ही कब्जा किया गया था. कब्जा हटवा कर मंदिर को पूरी तरह सुरक्षित किया. इसके बाद महपौर प्रमिला पांडे मंदिर के अंदर गईं और पूजा अर्चना की. वहीं, हिंदू परिवार का कहना है कि उन्होंने मंदिर को बचाने के लिए चारों तरफ से घर बनाकर उसे कवर कर लिया था.
चाहे मंदिर हों, या मस्जिद सब कब्जा मुक्त हों
महापौर ने कहा कि वह किसी धर्म विशेष को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हैं. उनका मकसद है कि चाहे मंदिर हों, मस्जिद हों, गुरुद्वारा हों या फिर चर्च. सभी पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त होने चाहिए. मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि जहां-जहां अतिक्रमण मिल रहा है, वहां-वहां की जानकारी अधीनस्थ अफसरों को दी गई है. जल्द ही सभी मंदिर अतिक्रमण मुक्त होंगे. जो मंदिर पिछले काफी समय से बंद पड़े हैं, उन्हें खोला जाएगा. साथ ही वहां पूजा-अर्चना शुरू कराई जाएगी.
100 साल पुरानी मंदिर का दरवाजा खुलवाया
मंदिर की देखरेख करने वाले आसपास के लोगों ने बताया कि यह मंदिर 100 साल पुराना है. मंदिर की रक्षा करने के लिए आसपास दुकान और मकान बनाया है. ये नहीं बनाते तो मंदिर भी न बचता. मंदिर का गुंबद भी पूरी तरह सुरक्षित है. मंदिर का स्थान पूरी तरह बचाकर रखा गया है. मंदिर के चारों तरफ अवैध अतिक्रमण किया गया है. मंदिर के लिए अब संकरा रास्ता ही बचा है. इस पर महापौर ने वहां के लोगों से खुद ही कब्जा हटाने की बात कही. वरना बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी.
यह भी पढ़ें : कानपुर मेयर का मुस्लिम मोहल्ले में हल्लाबोल, 70 साल बाद खुलवाया मंदिर का ताला, खंडित मिलीं मूर्तियां
यह भी पढ़ें : कन्नौज में मिला 200 साल पुराना शिव मंदिर, सपा के मुस्लिम नेता ने बना लिया बहुमंजिला मकान, लाव लश्कर के साथ पहुंचे बीजेपी नेता
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Kanpur News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!