Ramadan 2023: रमजान का महीना शुरू हो चुका है. हिंदुस्तान में आज पहला रोज़ा है. हिंदुस्तान के कई हिस्सों रमज़ान की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुई हैं. साथ ही लोगों ने एक एक दूसरे को खूब मुबारकबाद भी पेश की है. इसी कड़ी में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहे जाने वाली राखा सावंत उर्फ फातिमा शेख ने भी अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर एक पोस्ट शेयर अल्लाह से मदद मांगी है. उनका यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल रमजान के मौके पर जब सभी लोग एक दूसरे को मुबारकबाद पेश कर रहे थे तो राखी सावंत अल्लाह से अपने लिए दुआ मांग कर रही थी. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा,"अल्लाह आई लव यू, प्लीज मेरी मदद करिए, यह मेरा पहला रमजान है. मुझे नहीं पता कैसे करना होता है और मैं बिल्कुल अकेली हूं. तुम मेरी मदद करो. अल्लाहु अकबर."


Ramadan 2023: पेट ही नहीं, आंख, कान और जबान का भी होता है रोजा, जानें किन चीजों से टूटता है


राखी सावंत की इस पोस्ट लोग उन्हें रमजान की मुबारकबाद पेश कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि रमजान मुबारक हो फातिमा बीबी, अल्लाह आपको इस रमजान की बरकत से शिर्क और इस सारे गुनाहों से महफूज़ रखे और नेक राह पर चलने की हिदायत दे. आमीन. वहीं एक अन्य यूजर ने राखी सावंत को किसी मस्जिद के इमाम के पास जाकर रमजान से संबंधित चीजें जानने को कहा, ताकि उनको जो नहीं पता वो जान लें.



वहीं कुछ यूजर्स सिर्फ इस बात पर भिड़ गए कि राखी सावंत ने अल्लाह का नाम ठीक से नहीं लिखा. दरअसल राखी सावंत ने इंग्लिश में Alla लिखा था. जिसको जेलकर एक यूजर ने कहा कि Alla नहीं होता, पूरा निखना चाहिए, Allah. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कोई भी लिखो लेकिन अल्लाह को कैपिटल ALLLAH अक्षरों में लिखो प्लीज. 


वहीं एक यूजर ने राखी सावंत को 16 सोमवार को व्रत रखने की सलाह दे डाली. यूजर ने लिखा,"कभी 16 सोमवार भी करले... क्या पता कोई अच्छा नसीब हो जाए तुझे."


ZEE SALAAM LIVE TV