वक्त बदल रहा है और फिल्म देखने वाले लोगों का नजरियां भी. ऐसे में कई स्टार भी खुद को बदल रहे है. भाईजान, सलमान खान की बात करें खुद से एक कमिटमेंट कर ली थी कि वो फिल्मों में कभी किस नहीं करेंगे. अपने लम्बें करियर में उन्होंने अपनी 'नो किसिंग पॉलिसी' को बरकरार रखा हैं. बॉलीबुड में सलमान खान का 27 दिसंबर को जन्मदिन होता है. भाईजान सलमान खान 58 साल के हो गए हैं. इस मौके पर सलमान खान के फैंस उन्हे बधाई दे रहें है, और उनके घर के बाहर फैंस का तांता लगा है. रोमांटिक फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान आज फिल्मों में अपनी दबंग इमेज के लिए जाने जाते है. ऐसे में सलमान खान ने अपने 35 साल के करियर में कई तरह के रोल किये, लेकिन सलमान हमेशा किसिंग सीन्स और इंटीमेट सीन्स से बचते आये है, क्योंकि वो ऐसी फिल्म बनाना चाहते जिसे पूरा परिवार के एक साथ बैंठकर उनकी फिल्म देख सकें.  
आखिर सलमान क्यूं नही करते किसिंग सीन
एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने बताया  कि  'मैं इंटीमेट सीन, किसिंग करने में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं हूं.सलमान ने बताया "हम जब फैमिली के साथ बैठकर फिल्में देखते हैं और बीच में कोई किसिंग सीन आ जाता है ,तो हर कोई इधर उधर देखने लगता है. यह बहुत ऑकवर्ड होता हैं"  
 सलमान ने बताया जमाना बदल रहा है, लोग बदल चुके है, अब स्क्रीन पर किस करना काफी नॉमर्ल है. लेकिन सलमान अभी भी स्क्रीन पर किस करने  में असहज  महसूस करते हैं.  
 सलमान ने आगे बताया  “मैंने हमेशा इस बात का ध्यान रखा है , मेरे फैंस मुझसे आज भी जुड़े हुए हैं. मुझे प्यार करते हैं. कुछ ऐसी फिल्में भी होती हैं, जो आप अकेले देख सकते हैं, या फिर अपने दोस्तों के साथ देख सकते हैं. लेकिन ऐसी फिल्में आप परिवार के साथ नहीं देख पाते. इस तरह की फिल्में मैं कभी नहीं बनाऊंगा"और ये  प्रेरणा मुझे अपने पिता सलीम खान से मिली है" 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘मैंने प्यार किया’में भाग्यश्री और सलमान के बीच शीशा लगाकर दिया गया था और फिर जाकर किसिंग सीन शीशे पर फिल्माया गया.वहीं, सलमान की फिल्म 'राधे' में सलमान, दिशा पटानी का किसिंग सीन था. इस  किसिंग सीन के दौर दिशा के मुंह पर टेप  लगा था, और इस के साथ  सलमान खान  के 35 साल के करियर में  स्क्रीन पर अपनी ‘नो किसिंग पॉलिसी’कायम रखी है.