नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का कल यानी इंटरनेशल वुमन डे (International Women's Day) के मौके पर "गुंडी" (Gundi) गाना रिलीज होने जा रहा है. इस गाने का टीजर लॉन्च हो चुका है. टीजर में सपना चौधरी धाकड़ अंदाज में नज़र आ रही हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपना चौधरी के फैंस "गुंडी" गाने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. गाने के टीजर से पता चल रहा है कि सपना चौधरी अन्याय के खिलाफ हथियार उठा लेती हैं और इसी वजह से उनका नाम गुंडी पड़ जाता है. ट्रेलर में जिस घातक अंदाज में सपना नजर आ रही हैं उस हिसाब उनका "गुंडी" नाम सटीक बैठ रहा है. 


इसके अलावा सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के लिए मजेदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो "बटेऊ कंजूस" (Bateu Kanjoos) गाने पर अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को लुत्फंदोज कर रही हैं. गाने के बोल कुछ इस तरह है,"बटेऊ मिलिया मुझे कंजूस".



इस वीडियो पर फैंस तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने मजाकिया अंदाज में लिखा,"ये तो शादी करने से पहले देखती. जब तो चुपचाप करवाली थी." यूज़र ने साथ ही हंसते हुए इमोजी भी बनाए हैं. 



बता दें कि सपना चौधरी यह गाना 23 फरवरी को रिलीज हुआ है और अब तक इस गाने को डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना सुरेंद्र रोमियो और अन्नू कादयान (Anu Kadyan​) ने गाया है और इसके बोल आरके लहरी (RK Lehri) ने लिखे हैं.


देखिए पूरा गाना:-



ZEE SALAAM LIVE TV