शाहरुख़ ख़ान ने 28 साल बाद हासिल की ग्रेजुएशन की डिग्री; आख़िर क्यों करना पड़ा लंबा इंतेज़ार
Shah Rukh Khan Degree: शाहरुख़ ख़ान के फैंस को ये तो मालूम ही है कि उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से की पूरी है. लेकिन शायद ये बात बहुत कम लोगों को मालूम है कि शाहरुख़ ख़ान पढ़ाई पूरी करने के कई सालों तक डिग्री से महरूम रहे और फिर एक लंबे अर्से के बाद उन्होंने हंसराज कॉलेज से अपनी डिग्री ली.
Shah Rukh Khan Graduation Degree: बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख़ ख़ान के फैंस उनकी फिल्मों के अलावा किंग ख़ान की पर्सनल लाइफ़ से अच्छी तरह परिचित हैं. शाहरुख़ अपने फैंस के साथ हर छोटी सी छोटी बात शेयर करते हैं. एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान कई बार अपनी स्कूल और कॉलेज की लाइफ के बारे में कई बातें फैंस के साथ शेयर की हैं. शाहरुख़ ख़ान ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई डीयू के हंसराज कॉलेज से की है. आप हम आपको बताते हैं कि कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद किंग ख़ान ने कई सालों तक अपनी डिग्री कॉलेज से नहीं ली थी?
शाहरुख़ ख़ान के फिल्मों के आने और उस दौरान उनके जद्दो जहद करने के बारे में तो सब जानते हैं. साल 1988 में हंसराज कॉलेज में शाहरुख़ ख़ान ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. लेकिन एक्टर बनने का ख़ुमार उनके सर पर सवार था. अपने एक्टर बनने के ख़्वाब को पूरा करने के लिए शाहरुख़ दिल्ली से मुंबई चले गए थे. जिसके बाद वह फिल्मों में मसरूफ़ हो गए. इस अफ़रा-तफ़री के बीच शाहरुख़ ख़ान को हंसराज कॉलेज से अपनी डिग्री लेने का समय ही नहीं मिला. उन्होंने साल 2016 में अपनी फिल्म 'फैन' के प्रमोशन के दौरान अपनी डिग्री हासिल की.
बादशाह ख़ान फिल्म 'फैन' के डायरेक्टर मनीष शर्मा के साथ कॉलेज पहुंचे गए. वह शाहरुख़ के साथ ही हंसराज कॉलेज में ही पढ़ाई करते थे. इस दौरान किंग ख़ान फिल्म ने 'फैन' की कॉलेज में प्रमोशन की और साथ ही अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. डिग्री हासिल लेने के बाद शाहरुख़ ने अपने ख़ास अंदाज में बताया था, 'चूंकि मैंने 1988 से अपनी डिग्री नहीं ली थी, उन्होंने सोचा, 'चलो देते हैं. उन्हें मनीष की डिग्री नहीं मिली. इसलिए, हमें यक़ीन नहीं है कि उन्होंने कॉलेज पास भी किया है या नहीं.' डिग्री मिलने के बाद शाहरुख ख़ान ने अपनी फोटोज़ भी सामने आई थीं.
Watch Live TV