Shah Rukh Khan Security: महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की सिक्योरिटी में इजाफा कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर को धमकी मिली थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुंबई पुलिस को जानकारी मिली थी कि शाहरुख खान को एक अनजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है.


शाहरुख खान की बढ़ाई सिक्योरिटी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहरुख खान की अब सिक्योरिटी बढ़ाकर Y+ कर दी गई है. इस तरह की सिक्योरिटी में 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर मिलते हैं,  जो अलग-अलग शिफ्ट में तैनात रहते हैं. इसके अलावा पांच बंदूकधारी गार्ड्स घर पर तैनात रहते हैं. बता दें शाहरुख के अलावा सलमान खान को भी Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है. उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंगने जान से मारने की धमकी दी थी.


इन एक्टर्स को एक्स कैटेगरी की सिक्योरिटी


वहीं अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार और अनुपम खेर को एक्स कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है. इसमें तीन पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर तीन अलग-अलग शिफ्ट के लिए दिए जाते हैं.


एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 5 अक्टूबर को, राज्य के गृह विभाग ने आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विभागों को एक पत्र जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि अभिनेता शाहरुख खान के लिए हाल ही में खतरे को देखते हुए, सभी यूनिट कमांडरों से गुजारिश है कि उन्हें Y+ सिक्योरिटी तत्काल प्रभाव से दी जाए.


एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि शाहरुख के लिए सिक्योरिटी अपग्रेड सरकार के जरिए की गई है. क्योंकि समीक्षा समिति के अधिकारी, जो सालाना मशहूर हस्तियों के लिए खतरे की समीक्षा करती है और उसके मुताबिक पुलिस सिक्योरिटी देती है, वे आने वाले त्योहारों की वजह से कानून-व्यवस्था की निगरानी में मशगूल (व्यस्त) हैं.