बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में करियर अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, आयोजकों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. वह 'पार्डो अला कैरियर असकोना-लोकार्नो टूरिज्म' से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय व्यक्तित्व भी हैं. इतालवी फिल्म निर्माता फ्रांसेस्को रोसी, अमेरिकी गायक-अभिनेता हैरी बेलाफोनेट और मलेशियाई निर्देशक त्साई मिंग-लियांग इससे पहले यह सम्मान प्राप्त कर चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिखाई जाएगी देवदास
58 साल के अभिनेता को 10 अगस्त को स्विटजरलैंड के लोकार्नो में स्थित पियाजा ग्रांडे में यह पुरस्कार दिया जाएगा. संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्देशित उनकी 2002 की फिल्म "देवदास" भी 7 अगस्त से शुरू होने वाले समारोह के दौरान दिखाई जाएगी. पिछले हफ्ते सिनेमा में 32 साल पूरे करने वाले शाहरुख 11 अगस्त को जनता के लिए खुली बातचीत के लिए फोरम @स्पेज़ियो सिनेमा में भी दिखाई देंगे. 


मिलेगा ये अवार्ड
आयोजकों ने एक बयान में कहा, "लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में, भारतीय सुपरस्टार और वैश्विक आइकन, शाहरुख खान को फेस्टिवल के करियर अचीवमेंट अवार्ड, प्रतिष्ठित पारदो अल्ला कैरियरा असकोना-लोकार्नो टूरिज्म से सम्मानित किया जाएगा." उन्होंने आगे कहा कि "यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय करियर को श्रद्धांजलि देगा. उनके करियर में 100 से ज्यादा मुद्दों की फिल्में शामिल हैं." 


हाल ही में बनाई पठान, जवान, डंकी
आपको बता दें कि शाहरुख पांच साल के अंतराल के बाद 2023 में "पठान" के साथ बड़े पर्दे पर लौटे. उन्होंने ब्लॉकबस्टर एक्शन के बाद बैक-टू-बैक दो फिल्में 'जवान' और 'डंकी'. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के कलात्मक निदेशक जियोना ए नाज़ारो ने कहा कि "जीवित किंवदंती" का स्वागत करना समारोह के लिए एक सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा में उनके योगदान की व्यापकता अभूतपूर्व है. खान एक ऐसे किंग हैं, जिन्होंने कभी भी उन दर्शकों से संपर्क नहीं खोया जिन्होंने उन्हें ताज पहनाया. लोकार्नो फिल्म महोत्सव का समापन 17 अगस्त को होगा.