Shahrukh Khan को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया, लाखों रुपए की क़ीमत की घड़ियों का है मामला
Shahrukh Khan: करोड़ों रुपए की कीमती घड़ियों पर कस्टम ड्यूटी ना चुकाने पर शाहरुख़ ख़ान और उनकी टीम को रोका गया. 1 घंटे की पूछताछ के बाद शाहरुख़ और उनकी मैनेजर को जाने दिया गया जबकि बाकी टीम मेंबर्स को रोक कर रखा.
Shahrukh Khan: हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) को एक नई मुश्किल का सामना करना पड़ा. बीते शुक्रवार को शाहरुख़ ख़ान और उनकी टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने करीब 1 घंटे तक रोक कर रखा बाद में उन्हें और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को जाने दिया गया लेकिन उनके बॉडीगार्ड रवि और बाक़ी टीम मेंबर्स को रोक कर रखा. आइए जानते हैं पूरा मामला.
यह भी पढ़ें: जया बच्चन का कुछ ऐसा था पीरियड्स का एक्सपीरियंस, श्वेता को भी याद आया अपना दर्द
कस्टम ड्यूटी ना चुकाने पर रोका गया
दरअसल शाहरुख़ ख़ान अपनी टीम के साथ दुबई से एक इवेंट से लौट रहे थे. शुक्रवार को रात करीब 12:30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें और उनकी टीम को कस्टम डिपार्टमेंट ने रेड चैनल क्रॉस करते वक्त रोक लिया. तलाशी के दैरान शाहरुख़ ख़ान और उनके टीम मेंबर्स के बैग से करोड़ों रुपये की कीमती घड़ियां मिलीं जिन पर करीब 17 लाख 56 हज़ार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाई गई थी. इनमें Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे, Spirit ब्रांड की घड़ी (लगभग 8 लाख रुपये), ऐपल सीरीज़ की घड़ियां मिली.साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले. करीब 1 घंटे की पूछताछ के बाद शाहरुख़ ख़ान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को जाने दिया गया और उनके बॉडीगार्ड रवि और बाकी टीम मेंबर्स को रोक लिया गया. ख़बरों के मुताबिक शाहरुख़ के बॉडीगार्ड रवि ने अपने नाम के बिल पर 6 लाख 87 हज़ार रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाई जिसकी पेमेंट शाहरुख़ ख़ान के क्रेडिट कार्ड से की गई थी. कस्टम डिपार्टमेंट ने सुबह करीब 8 बजे रवि को छोड़ा.
यह भी पढ़ें: शोएब मलिक से पहले इस बेहतरीन कलाकार के साथ जुड़ा था सानिया मिर्ज़ा का नाम
सवालों के घेरे में शाहरुख़
• क्या दुबई से भारत महंगी घड़ियों की बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए स्मगलिंग की गई ?
• बैग में महंगी घड़ियों के ख़ाली डिब्बे मिले तो घड़ियाँ कहा गई?
• क्या शाहरुख़ खान और पूजा ददलानी घड़ी पहनकर निकल गए जिसका डिब्बा बैग से बरामद किया गया?
• अगर यह तमाम घड़ियां शाहरुख़ खान की है तो उन्हें कस्टम ड्यूटी चुकाने से पहले क्यों जाने दिया गया?
• कस्टम ड्यूटी का बिल शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड रवि के नाम पर क्यों?
• अगर रवी की घड़ी है तो क्रेडिट कार्ड जिससे पेमेंट किया गया वो शाहरुख़ खान का क्रेडिट कार्ड क्यों ?
Watch Live TV