नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) भी कई एक्टर्स की तरह अपनी बेबाकी के लिए भी पहचाने जाते हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. कोरोना काल में जहां कुछ सैलिब्रिटीज ने मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाए हैं उन्हीं की तरह सोनू निगम ने ब्लड डोनेशनल कैंप का उद्घाटन किया था. जहां उन्होंने खुद भी खून दान किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं सोनू निगम 250 कॉन्सेंट्रेटर ऑक्सीजन की मदद की है लेकिन खून दान करते समय सोनू निगम ने अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया हुआ था. जिसके बाद उन्हें कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. फिर क्या था, सोनू निगम ट्रोलर्स को उनकी भाषा में जवाब दिया. यहां तक कि उन्होंने जवाब देते वक्त कुछ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. 


यह भी पढ़ें: Coronavirus के बाद 'ब्लैक फंगस' बीमारी की काली छाया, जानिए कितना खतरना है ये मर्ज़



हालांकि सोनू निगम ने पहले ही कह दिया था कि यहां जो लोग आइंस्टाइन बन रहे हैं उनके लिए, मुझे उन्हीं की जबान में जवाब देने दीजिए, जिसके ये लोग लायक हैं.' उसके बाद सोनू निगम ने ट्रोलर्स को उन्हीं भाषा में जवाब देते हुए कई सख्त अल्फाज का इस्तेमाल किया. जिसके बाद एक नई बहस ने जन्म ले लिया और कुछ लोग इनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें अभी भी बुरा कह रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, ठीक होने वालों की तादाद में हो रहा इजाफा


बता दें क सोनू निगम ने वक्त-वक्त पर अपने फैंस को कोरना से बचाव के मशविरे दिए हैं. यहां तक कि उन्होंने यह तक कह दिया था कि इस बार कुंभ का मेला नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा था कि हिंदू होने के नाते में ये जरूर कह सकता हूं कि कुंभ का मेला नहीं होना चाहिए था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मैं आस्था को समझता हूं लेकिन यह वक्त लोगों की जिंदगी से ज्यादा और कुछ भी नहीं है.