कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, ठीक होने वालों की तादाद में हो रहा इजाफा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam898585

कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, ठीक होने वालों की तादाद में हो रहा इजाफा

देश में जहां पिछले दिनों हर रोज़ 4 लाख से ज्यादा नए मरीज और 4 हजार से ज्यादा मौते हो रही थीं वहीं अब दो दिन से नए मरीजों की तादाद में कमी आ रही है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में आज लगातार दूसरे कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. साथ ही इस खतरनाक बीमारी से ठीक होने की वालों की तादाद में इज़ाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 3.29 लाख कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 3800 से ज्यादा लोगों ने इस बीमारी के चलते पिछले 24 घंटों में अपनी जान गंवाई है. 

यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम के लिए बेटी की लाश खाट पर लेकर 25 KM तक चला बेबस बाप, जानिए पूरा मामला

देश में जहां पिछले दिनों हर रोज़ 4 लाख से ज्यादा नए मरीज और 4 हजार से ज्यादा मौते हो रही थीं वहीं अब दो दिन से नए मरीजों की तादाद में कमी आ रही है. सोमवार को जहां  3.66 लाख नए मरीज आए थे वहीं मंगलवार को  3,29,942 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल कोरोना मरीजों की तादाद 2,29,92,517 पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ईद के लिए जारी की एडवाइज़री, हदीसे मुहम्मदी का हवाला दे कर की ये अपील

इसके अलावा 24 घंटों में 3,876 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 2,49,992 पहुंच गई है. वहीं एक दिन में 3,56,082 मरीजों ने इस बीमारी के शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की तादाद 1,90,27,304 हो गई है. फिलहाल देशभर में 37,15,221 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी भी इलाज चल रहा है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news