`Sonu Sood ने खोला ढाबा`, कहा- मुझसे बेहतर कोई तंदूरी रोटी नहीं बनाता, खानी हो तो जल्दी आओ
सोनू सूद ने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो रोटी बना रहे होते हैं.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के बाद मसीहा बने सोनू सूद (Sonu Sood) ने अभी लोगों की मदद का सिलसिला जारी रखा हुआ है. ट्विटर के जरिए ही उन्होंने हजारों लोगों की समस्याओं को हल किया है और बीच-बीच में सोनू कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रहते हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.
यह भी पढ़ें: हसीन जहां ने शेयर कीं ताजा तस्वीरें, कैप्शन में लिखा,"कभी-कभी --- मूड बन जाता है"
सोनू सूद ने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो रोटी बना रहे होते हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले सोनू सूद रोटी को बेलन से बेल रहे होते हैं और फिर उसको तंदूर में लगाने भी जाते हैं.
वीडियो में सोनू सूद कह रहे है कि मुझसे बेहतर कोई भी तंदूरी रोटी नहीं बनाता. इसलिए जिसे भी खानी वो जल्द सोनू दा ढाबा पर आएं. सोनू सूद के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही तरह- तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बासी चावल फेंकना मत, इस तरह इस्तेमाल करेंगे तो Health के लिए होंगे फायदेमंद
इससे पहले सोनू सूद टेलर भी बनी थे. ट्वीटर पर शेयर करते हुए सोनू ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा था,''यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है. पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं.'' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया गया था.
ZEE SALAAM LIVE TV