Krishnam Raju Passes Away: वयोवृद्ध तेलुगू अभिनेता उप्पलपति कृष्णम राजू (Krishnam Raju) का 83 वर्ष की आयु में रविवार तड़के निधन हो गया. यह जानकारी परिवारिक सूत्रों ने दी. अभिनेता उप्पलपति कृष्णम राजू के परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. 'बाहुबली' स्टार प्रभास उनके भतीजे हैं. 


180 फिल्मों में किया काम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉलीवुड के 'रिबेल स्टार' के रूप में लोकप्रिय कृष्णम राजू ने पांच दशकों से अधिक के करियर में 180 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. कृष्णम राजू ने सामाजिक, पारिवारिक, रोमांटिक, थ्रिलर फिल्मों से लेकर ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्मों तक की फिल्मों में अभिनय किया. 


तेलुगू सिनेमा में दिया बड़ा योगदान


सफल फिल्मों की बात करें तो लिस्ट में 'अमारा दीपम', 'सीता रामुलु', 'कटकताला रुद्रैया' और कई अन्य शामिल हैं. दो बार आंध्र प्रदेश सरकार के नंदी पुरस्कार विजेता होने के अलावा, कृष्णम राजू ने 1986 में 'तंद्रा पपरायुडु' के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता. उन्हें 2006 में फिल्मफेयर साउथ 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 


यह भी पढ़ें: Naseem Shah and Urvashi Rautela: पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह ने क्यों कहा; इस एक्ट्रेस को नहीं जानता


गोपी कृष्णा मूवीज हुआ मशहूर


20 जनवरी 1940 को पश्चिम गोदावरी जिले में जन्मे कृष्णम राजू ने 1966 में 'चिलाका गोरिंका' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने कुछ फिल्मों में नायक-विरोधी को भी चित्रित किया. कृष्णम राजू तेलुगू घरों में 'भक्त कन्नप्पा' और 'तंद्रा पपरायुडु' जैसी फिल्मों के साथ एक घरेलू नाम बन गए. उन्होंने अपने 'गोपी कृष्णा मूवीज' बैनर के तहत कई फिल्मों का निर्माण भी किया. 


राजनीति में भी रहे सक्रिय


अपने बाद के वर्षो में कृष्णम राजू ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी अपना करियर बनाया. उन्होंने 1991 में नरसापुरम से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. अभिनेता ने 1999 के चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में उसी सीट से जीत हासिल की थी और 2004 तक वाजपेयी कैबिनेट में एक कनिष्ठ मंत्री के रूप में कार्य किया था.


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.