Nitesh Pandey Death: दिग्गज टीवी एक्टर नितेश पांडे का निधन, कार्डियक अरेस्ट के हुए शिकार
Nitesh Pandey Death: दिग्गज टीवी एक्टर नितेश पांडे अब इस दुनिया में नहीं रहे. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ बजे कार्डियक अरेस्ट आया. जिसके चलते उनका देहांत हो गया.
Nitesh Pandey Death: टीवी इंडस्ट्री से बुधवार को एक के बाद एक मायूस कर देने वाली खबर सामने आई है. सुबह-सुबह मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के देहांत की खबर मिली. वहीं कुछ घंटों बाद सामने आया कि दिग्गज एक्टर नितेश पांडे भी इस दुनिया को अलविदा कह गए. बताया जा रहा है कि नितेश पांडे का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुए है.
मशहूर टीवी शो 'अनपमा' में धीरज कपूर का किरदार अदा कर रहे नितेश को मंगल और बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे कार्डियक अरेस्ट आया. जिसके चलते महज 51 वर्ष की उम्र उनका देहांत हो गया. उनके देहांत की खबर तस्दीक लेखक सिद्धार्थ नागर ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए दी है. उनके चले जाने से टीवी इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है. उनके साथी सोशल मीडिया के ज़रिए अपने गम का इज़हार भी कर रहे हैं. इसके अलावा उनके चाहने वाले भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि पेश कर रहे हैं.
नितेश ने 1990 में थिएटर से अपने सफर की शुरुआत की थी. 1995 में उन्हें 'तेजस' में एक जासूस का किरदार मिला. उन्होंने 'मंजिलें अपनी अपनी', 'अस्तित्व...एक प्रेम कहानी', 'साया' और 'दुर्गेश नंदिनी' जैसे सीरियल में काम किया. नितेश ने टेलीविजन के अलावा फिल्मों में भी काम किया. नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म 'खोसला का घोसला' में उनके काम को काफी सराहा गया था. उन्होंने 'ओम शांति ओम' और 'बधाई दो' में भी अहम रोल अदा किया है.
नितेश ने 1990 में थिएटर से अपने सफर की शुरुआत की थी. 1995 में उन्हें 'तेजस' में एक जासूस का किरदार मिला. उन्होंने 'मंजिलें अपनी अपनी', 'अस्तित्व...एक प्रेम कहानी', 'साया' और 'दुर्गेश नंदिनी' जैसे सीरियल में काम किया. नितेश ने टेलीविजन के अलावा फिल्मों में भी काम किया. नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म 'खोसला का घोसला' में उनके काम को काफी सराहा गया था. उन्होंने 'ओम शांति ओम' और 'बधाई दो' में भी अहम रोल अदा किया है.
उन्होंने टेलीविजन शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में भी काम किया और ड्रीम कैसल प्रोडक्शंस नाम से एक स्वतंत्र प्रोडक्शन हाउस भी चलाया. आखिरी बार 'अनुपमा' और 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में देखा गया, नितेश, जो दो दशकों से टेलीविजन इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय चेहरा रहा है.
नितेश का संबंध उत्तराखंड के अल्मोड़ा कुमाऊं से था. अब उनके परिवार में उनकी अभिनेत्री-पत्नी अर्पिता पांडे हैं. दोनों एक टीवी शो 'जुस्तजू' में मिले थे. जिसके बाद साल 2003 में दोनों ने शादी कर ली. नितेश की शादी पहले एक्ट्रेस अश्विनी कालसेकर से हुई थी.
ZEE SALAAM LIVE TV