Anushka Sharma baby boy: भारतीय क्रिकेट विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने फैंस को एक गुड न्यूज दी है. दरअसल, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. इस खुशखबरी का ऐलान कपल ने बयान जारी कर दिया है. ये खबर मिलने के बाद कपल को सेलेब्रेटी और उनके फैंस ढेरों बधाई दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान जारी कर दी जानकारी
अब कपल ने एक बयान जारी कर दूसरे बच्चे के आगमन का ऐलान कर दिया है. जारी बयान में कहा गया है, "बेहद खुशी और प्यार से हम आपको खुशखबरी दे रहे हैं कि 15 फरवरी को हमारे घर बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई अकाय का जन्म हुआ है. हम इस समय में आपका दुआ और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे हमें प्राइवसी देने की गुजारिश भी करते हैं. प्यार, अनुष्का और विराट."



इस खिलाड़ी रिवील किया था न्यूज
अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली बीते दिनों से काफी चर्चा में हैं. बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. हालांकि, दोनों ने ही इस बात की तस्दीक नहीं की थी. इस बीच बीते दिन साउथ अफ्रीका के क्रिकटर एबी डीविलियर्स ने एक साक्षातकार के दौरान ये सीक्रेट खोल दिया था. हालांकि, उन्होंने बाद में माफी भी मांग ली थी. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अनुष्का शर्मा प्रेनेंट हैं. 


2017 में हुई थी शादी
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 में शादी की थी. इनके शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी के 3 साल बाद साल 2021 में 11 जनवरी को एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम वामिका है. अब दोनों एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं.