जेनिफर एनिस्टन हो या मिशेल येओह या हो डायना कीटन हाल हे में हॉलीवुड में बड़ी उम्र वाली महिलाओं की स्क्रीन प्रेजेंस को काफी महसूस किया जा रहा है. लोग इनके दवारा निभाए किरदारों को बेहद पसंद भी करते हैं और उनसे इंस्पायर भी होते हैं. एसे में हॉलीवुड की बेहद ही मशहूर अदाकारा जेनिफ़र लोपेज़ का भी कुछ एसा ही मानना है की जैसे जैसे वक्त बदलता जा रहा है हॉलीवुड में फिल्म निर्देशकों की फिमलेस की लेकर धारणा भी बदलती जा रही है. पहले के मुकाबले में अब एसी फिल्मे लिखी और बनाई जा रही हैं, जिसमे बड़ी उम्र की एक्टर्स को लिया जा रहा है. उनके किरदारों को लोगों के आगे एक प्रेरणा का सोर्स बना कर पेश किया जा रहा है. इसी कारण जेनिफ़र खुद भी आने वाले लम्बे समय तक फिल्मो में कम करते रहना चाहती हैं.
ELLE के दिसंबर/जनवरी 2023 वुमेन इन हॉलीवुड के इशू में जेनिफ़र ने कहा की जैसे- जैसे एक फीमेल एक्टर की उम्र बढती है, वेसे-वेसे उसके पास और अनुभव आता जाता है और उसके पास इतने सालों का तजुर्बा होता है. इसीलिए वे कम उम्र वाली एक्टर्स के मुकाबले ऑन स्क्रीन ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर सकती हैं. आपको बता दें की जेनिफ़र कहती हैं की जैसे- जैसे वक्त बदल रहा है लोगों की सोच भी बदल रही है और ऐसा होना उचित भी है, क्यूंकि अब लोगों को धीरे-धीरे महसूस हो रहा है कि उम्र बढ़ने के साथ महिलाएं अधिक आकर्षित होने के साथ साथ वे अधिक विद्वान और चरित्र से अधिक समृद्ध हो जाती हैं. और एसा केवल शारीरिक रूप से नही बल्कि अंदर से भी होता है. जेनिफ़र का मानना है की जैसे-जैसे आप बड़े होते जाएंगे आपको ज्ञान और अनुभव मिलेगा और आप अपने जीवन में एक अलग सुंदरता को हासिल कर लेंगे.