iPhone फोल्ड लॉन्च करेगा एप्पल, 2025 तक लाने का है प्लान
Foldable iPhone: एप्पल ने आने वाले iPhone में बड़े बदलाव का संकेत दिया. उम्मीद की जा रही है कि एप्पल जल्द ही फोलडेबल iPhone बाजार में उतार दे.
Foldable iPhone: एप्पल हर साल iPhone के नए वर्जन लॉन्च करता है. इसमें कई अपडेट होते हैं. इसलिए iPhonee में लोगों की दिलचस्पी बनी रहती है. इस बार आईफोन अपने आपमें बहुत बड़ा अपडेट लाने जा रहा है. खबर है कि आईफोन साल 2025 में iPhone फोल्ड लांच करेगा.
2025 तक आ सकता है फोल्डेबल iPhone
सूत्रों ने बताया है कि एप्पल कथित तौर पर साल 2025 तक अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन 'आईफोन फोल्ड' लॉन्च करेगा, जिसमें फ्लेक्सिबल ओएलईडी डिस्प्ले होगी. एप्पल इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक दिग्गल फोल्डिंग आईफोन डिजाइन पर सालों से काम कर रहा है.
कंपनी को नहीं पसंद आया डिजाइन
हालांकि यह साफ नहीं है कि स्मार्टफोन किस रूप में हो सकता है, इसे बनाने के लिए जरूरी तकनीक अभी भी विकसित की जा रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल सितंबर में एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने कहा था कि फोल्डेबल स्मार्टफोन 2024 तक नहीं आएगा. पिछले महीने, यह बताया गया था कि मौजूदा फोल्डिंग फोन का भारी डिजाइन आईफोन निर्माता के डिजाइन के हिसाब से नहीं है.
अक्टूबर में, उद्योग विश्लेषक फर्म सीसीएस इनसाइट ने अनुमान लगाया था कि टेक दिग्गज जल्द ही फोल्डेबल तकनीक के साथ एक्पेरीमेंट शुरू करना शुरू कर देगी.
दुनिया भर में हैं एप्पल के यूजर
ख्याल रहे कि एप्पल हर साल अपने आने वाले फोन में हर साल कई बदलाव करता है. कई बार यह बदलाव फोन की डिजाइन में होते हैं तो कई बार यह बदलाव इसके सॉफ्टवेयर में होते हैं. आईफोन में बदलाव की वजह से ही ग्राहकों की इसमें दिलचस्पी बनी रहती है. आईफोन के दुनियाभर में कई ग्राहक हैं जो हर साल अपडेटेड आईफोन के आने का इंतजार करते रहते हैं.
Zee Salaam Live TV: